LIVE BLOG

T20 WC USA vs ENG Highlights: इंग्‍लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी

USA vs ENG Highlights: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 49वें मुकाबले में रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना इंग्‍लैंड से हुआ। इंग्‍लैंड ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री ली। सुपर-8 के अपने पहले मैच में इंग्‍लैंड ने वेस्‍टइंडीज को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद इंग्‍लिश टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों 7 रन से हार मिली थी। दूसरी ओर अमेरिका सुपर-8 में अब तक कोई मैच नहीं जीता है।

Rajat Gupta Publish:Sun, 23 Jun 2024 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2024 10:37 PM (IST)
T20 WC USA vs ENG Highlights: इंग्‍लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी
T20 WC USA vs ENG Highlights: इंग्‍लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी

Highlights

  • USA vs ENG LIVE Score: सुपर-8 में अमेरिका ने नहीं जीता कोई मैच
  • USA vs ENG LIVE Score: सुपर-8 में इंग्‍लैंड ने जीते 2 मुकाबले
  • USA vs ENG LIVE Score: इंग्‍लैंड ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 49वें मुकाबले में रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना इंग्‍लैंड से हुआ। यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया। इंग्‍लैंड ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही जोस बटलर की कप्‍तानी वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 

क्रिस जॉर्डन ने झटके 4 विकेट  

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते उतरी अमेरिका टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। नितीश कुमार ने सबसे ज्‍यादा 30 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोरी एंडरसन ने 29, हरमीत सिंह ने 21 और स्टीवन टेलर ने 12 रन बनाए। कप्‍तान आरोन जोन्स ने 10 रन की पारी खेली। इंग्‍लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल में पहली हैट्रिक भी ली। आदिल राशिद और सैम करन ने 2-2 और लियाम लिविंगस्टोन ने 1 विकेट चटकाया।

बटलर की तूफानी पारी

116 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड ने 9.4 में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। कप्‍तान जोस बटलर ने 218.42 की स्‍ट्राइक रेट से 38 गेंदों पर नाबाद 83 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 6 चौके और 7 छक्‍के लगाए। उनके अलावा फिलिप सॉल्ट ने 21 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 2 चौके भी लगाए।

23/06/2024
10:37:50 pm

T20 WC USA vs ENG LIVE Score: इंग्‍लैंड ने जीता मुकाबला

 सलामी बल्‍लेबाज जोस बटलर की तूफानी पारी की बदौलत इंग्‍लैंड ने मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। बटलर 38 गेंदों पर 83 रन और फिलिप सॉल्ट 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

23/06/2024
9:36:27 pm

T20 WC USA vs ENG LIVE Score: क्रिस जॉर्डन ने एक ही ओवर में झटके 4 विकेट

 क्रिस जॉर्डन टी20 विश्‍व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। उन्‍होंने 19वें ओवर में कोरी एंडरसन, अली खान, नोस्टुश केनजिगे और सौरभ नेत्रावलकर को पवेलियन भेजा।

23/06/2024
9:28:22 pm

T20 WC USA vs ENG LIVE Score: अमेरिका को लगे बैक टू बैक झटके

 अमेरिका के 7 बल्‍लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। हरमीत सिंह के बाद कोरी एंडरसन पवेलियन लौटे। हरमीत ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए तो कोरी ने 28 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली।

23/06/2024
9:05:12 pm

T20 WC USA vs ENG LIVE Score: अमेरिका को लगा 5वां झटका

 अमेरिका की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। मिलिंद कुमार का बल्‍ला नहीं चला। उन्‍होंने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने उनका विकेट चटकाया।

23/06/2024
8:54:27 pm

T20 WC USA vs ENG LIVE Score: अमेरिका का चौथा विकेट गिरा

 अमेरिका का चौथा विकेट गिर गया है। आदिल राशिद ने नितीश कुमार की गिल्लियां बिखेर दीं। नितीश ने 24 गेंदों पर 30 रन बनाए।

23/06/2024
8:39:47 pm

T20 WC USA vs ENG LIVE Score: अमेरिका को लगा तीसरा झटका

 अमेरिका का तीसरा विकेट गिर गया है। आदिल राशिद ने आरोन जोन्स को बोल्‍ड किया। जोन्‍स ने 16 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 2 चौके लगाए।

23/06/2024
8:29:19 pm

T20 WC USA vs ENG LIVE Score: अमेरिका को लगा दूसरा झटका

 टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुरुआत खराब रही। सलामी जोड़ी पवेलियन लौट गई है। सैम करन ने स्टीवन टेलर का विकेट चटकाया। टेलर ने 13 गेंदों पर 12 रन बनाए।

23/06/2024
8:08:53 pm

T20 WC USA vs ENG LIVE Score: अमेरिका का पहला विकेट गिरा

 टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर रीस टॉपली ने एंड्रीज गौस का विकेट चटकाया। गौस ने 5 गेंदों पर 8 रन बनाए।

23/06/2024
7:38:19 pm

T20 WC USA vs ENG LIVE Score: दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

संयुक्त राज्य अमेरिका: स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), नितीश कुमार, आरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर।

इंग्लैंड: फिलिप सॉल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपली।

23/06/2024
7:36:24 pm

T20 WC USA vs ENG LIVE Score: इंग्‍लैंड ने जीता टॉस

 इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है। मार्क वुड की जगह क्रिस जॉर्डन को मौका मिला है।

23/06/2024
6:48:33 pm

T20 WC USA vs ENG LIVE Score: दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

 इंग्‍लैंड:  फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान) (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली।

अमेरिका: स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), नितीश कुमार, आरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक/निसर्ग पटेल, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर।

23/06/2024
6:47:51 pm

T20 WC USA vs ENG LIVE Score: लाइव ब्‍लॉग

 दैनिक जागरण के लाइव ब्‍लॉग में आपका स्‍वागत है। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 49वें मुकाबले में आज ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना इंग्‍लैंड से होने वाला है। यह मैच केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी