कोहरे से डरा रेलवे, 20 ट्रेनें रद करने की घोषणा

By Edited By: Publish:Tue, 29 Oct 2013 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2013 03:23 AM (IST)
कोहरे से डरा रेलवे, 20  ट्रेनें रद करने की घोषणा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : सर्दी के दिनों में पड़ने वाली धुंध के बीच रेलवे के लिए सुव्यवस्थित व सुरक्षित ढंग से रेल परिचालन बड़ी चुनौती होती है। अमूमन दिसंबर के अंतिम सप्ताह से फरवरी मध्य तक धुंध का प्रकोप ज्यादा होता है। इसे ध्यान में रख उत्तर रेलवे ने इस अवधि में 20 ट्रेनें रद करने की घोषणा की है। छह ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त कर दी जाएंगी, वहीं चार ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

28 दिसंबर से 15 फरवरी तक रद ट्रेनें

12873- झारखंड संपर्क क्रांति

13039- हावड़ा-दिल्ली एक्सप्रेस

14006- लिच्छवी एक्सप्रेस

14044- गढ़वाल एक्सप्रेस

14043- गढ़वाल एक्सप्रेस

14265-वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस

19611- अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस

19613-अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस

14309-उज्जैनी एक्सप्रेस

14212- नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी

14211- आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी

14681- नई दिल्ली-जालंधर सिटी इंटरसिटी

14682- जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी

29 दिसंबर से 16 फरवरी तक रद ट्रेनें

12874- झारखंड संपर्क क्रांति

19612- अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस

14005-लिच्छवी एक्सप्रेस

14266-देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस

19614- अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस

14310-उज्जैनी एक्सप्रेस

30 दिसंबर 17 फरवरी तक रद ट्रेन

13040- दिल्ली- हावड़ा एक्सप्रेस

गंतव्य तक नहीं पहुंचेंगी ट्रेनें

13111 (हावड़ा-दिल्ली लाल किला एक्सप्रेस) : 28 दिसंबर से 15 फरवरी तक मुगलसराय से दिल्ली के बीच रद।

13112 (दिल्ली-हावड़ा लाल किला एक्सप्रेस) : 30 दिसंबर से 17 फरवरी तक दिल्ली से मुगलसराय के बीच रद।

13007 (हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा एक्सप्रेस) : 28 दिसंबर से 15 फरवरी तक मुगलसराय से श्रीगंगानगर तक रद।

13008 (श्रीगंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा एक्सप्रेस) : 30 दिसंबर से 17 फरवरी तक श्रीगंगानगर से मुगलसराय तक रद।

15004 (गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज)-28 दिसंबर से 15 फरवरी तक इलाहाबाद सिटी से कानपुर अनवरगंज तक रद।

15003 (कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर)- 29 दिसंबर से 16 फरवरी तक कानपुर अनवरगंज से इलाहाबाद सिटी तक रद।

इन ट्रेनों के रूट बदले

13237 (पटना-कोटा एक्स.), 13238 (कोटा-पटना एक्स), 13239 (पटना-कोटा एक्स), 13240 (कोटा-पटना एक्स) 28 दिसंबर से 16 फरवरी तक कानपुर, फर्रूखाबाद, कासगंज व मथुरा जंक्शन होकर चलेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी