दिल्ली एयरपोर्ट पर एक-दूसरे काफी करीब आए इंडिगो के दो विमान, थम गई थी सांसें; जांच जारी

राष्ट्रीय राजधानी के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) से उड़ान भर चुके दो विमानों के बीच तय मानक दूरी से कम दूरी के बीच उड़ान भरने का मामला सामने आया है। एएआईबी (एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इंविस्टिगेशन ब्यूरो) इस पूरी घटना की जांच में जुटी है। दोनों विमान इंडिगो (Indigo Flight) के हैं। इनमें से एक विमान हैदराबाद तो दूसरा विमान रायपुर की उड़ान पर था।

By Gautam Kumar Mishra Edited By: Geetarjun
Updated: Mon, 19 Feb 2024 09:30 PM (IST)
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक-दूसरे काफी करीब आए इंडिगो के दो विमान, थम गई थी सांसें; जांच जारी
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक-दूसरे काफी करीब आए इंडिगो के दो विमान, थम गई थी सांसें, जांच जारी

HighLights

  1. उड़ान के दौरान दो विमान एक दूसरे के आए काफी करीब, हो रही जांच।
  2. नवंबर की घटना, इंडिगो ने इस प्रकरण पर साधी चुप्पी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) से उड़ान भर चुके दो विमानों के बीच तय मानक दूरी से कम दूरी के बीच उड़ान भरने का मामला सामने आया है। एएआईबी (एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इंविस्टिगेशन ब्यूरो) इस पूरी घटना की जांच में जुटी है। दोनों विमान इंडिगो (Indigo Flight) के हैं।

इनमें से एक विमान हैदराबाद तो दूसरा विमान रायपुर की उड़ान पर था। इंडिगो (Indigo Airline) ने इस पूरे प्रकरण पर फिलहाल चुप्पी साधी हुई है। मामला पिछले वर्ष 17 नवंबर का है। तय मानक के अनुसार उड़ान के दौरान दो विमानों के बीच वर्टिकल (लंबवत) दूरी कम से कम एक हजार फीट की होनी चाहिए।

किससे हुई गलती

लेकिन इस मामले में यह दूरी एक हजार से कम हो गई। एक बार तो यह दूरी 400 फीट तक पहुंच गई। यह गलती एटीसी के स्तर पर हुई या फिर पायलट के स्तर पर अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया

बताया जा रहा है कि रायपुर जा रहे विमान को एटीसी ने उड़ान के दौरान 8 हजार फीट की ऊंचाई तक जाने को कहा, लेकिन विमान ने सीध में उड़ान न भरकर विमान का रुख दूसरे रनवे की ओर कर लिया। समस्या तब गंभीर हो गई जब दूसरे रनवे से हैदराबाद के लिए विमान ने उड़ान भरी। विमान की दिशा कैसे बदली इसे लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।