DU Admission 2024: पहले चरण में डीयू पीजी में 7350 विद्यार्थियों को मिला प्रवेश, इस तारीख को दूसरी लिस्ट होगी जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी दाखिले ( DU Admission) के लिए 7350 विद्यार्थियों को एडमिशन मिला। बता दें कि पीजी की 13500 सीटों में 12027 सीटों का आवंटन हुआ था। फीस जमा करके सीट कंफर्म करने की आखिरी तारीख 28 जून थी। पीजी में प्रवेश पाने के लिए 85144 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। अब दो जुलाई को दूसरी आवंटन सूची जारी होगी।

By uday jagtap Edited By: Monu Kumar Jha Publish:Sat, 29 Jun 2024 08:46 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2024 08:49 AM (IST)
DU Admission 2024: पहले चरण में डीयू पीजी में 7350 विद्यार्थियों को मिला प्रवेश, इस तारीख को दूसरी लिस्ट होगी जारी
DU PG Admission 2024: पहले चरण में डीयू पीजी में 7350 विद्यार्थियों को प्रवेश। फाइल फोटो

HighLights

  • शुक्रवार रात 12 बजे पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी।
  • दो जुलाई को दूसरी सीट आवंटन की सूची होगी जारी।
  • पीजी की सीटों के लिए 85144 विद्यार्थियों ने किए थे आवेदन।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। (DU Admission 2024 Hindi News) दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर में प्रवेश के पहले चरण में 7350 विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ है। शुक्रवार रात 12 बजे पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई। अब दो जुलाई को दूसरी सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी।

28 जून तक फीस जमा कर सीट करनी थी पक्की

इससे पहले 22 जून को स्नातकोत्तर, बीटेक और पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम के लिए पहली आवंटन सूची जारी की गई थी। इसमें पीजी की 13,500 सीटों में 12,027 सीटों का आवंटन हुआ था। विद्यार्थियों को 28 जून तक फीस जमा कर सीट पक्की करनी थी।

शुक्रवार को 7350 विद्यार्थियों ने फीस जमा कर लिया दाखिला

शुक्रवार को 7350 विद्यार्थियों ने फीस भर प्रवेश पक्का किया। डीयू प्रवेश शाखा की ओर से फीस जमा करने के समय को शाम पांच बजे से बढ़ाकर रात 12 बजे कर दिया गया था। अब बीटेक और विधि कार्यक्रम में पहले चरण में हुए प्रवेश की जानकारी बाद में जारी होगी।

पीजी की सीटों के लिए 85144 विद्यार्थियों ने आवेदन किए गए। बीटेक में 360 सीटों के लिए 6333 और विधि कार्यक्रम में 120 सीटों के लिए 4635 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। पीजी में 82 विषयों के लिए प्रवेश सीयूईटी अंकों के आधार पर दिए जा रहे हैं। बीटेक में प्रवेश जेईई मेन की रैंकिंग के आधार पर दिए जा रहे हैं। विधि कार्यक्रम में प्रवेश के लिए क्लेट की रैंक को मान्य किया गया है।

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज AAP का भाजपा मुख्यालयों के पास देशभर में प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी