Delhi Crime: दोस्तों के साथ छोले भठूरे खाकर लौट रहे नाबालिग ने कार से मारी एक के बाद एक पांच को टक्कर

नाबालिग अपने परिवार के साथ जगतपुरी थाना क्षेत्र में रहता है। उसके पिता की चांदनी चौक में दुकान है। नाबालिग ने इस वर्ष दसवीं कक्षा पास की है। जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह 16 वर्षीय नाबालिग अपने पिता की कार से दो नाबालिग दोस्तों के साथ कृष्णा नगर में छोलू भठूरे खाने के लिए गया था। वहां से वह कड़कड़डूमा जा हरे थे।

By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Sonu Suman Publish:Sat, 29 Jun 2024 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2024 09:06 PM (IST)
Delhi Crime: दोस्तों के साथ छोले भठूरे खाकर लौट रहे नाबालिग ने कार से मारी एक के बाद एक पांच को टक्कर
छोले भठूरे खाकर लौट रहे नाबालिग ने कार से मारी पांच लोगों को टक्कर।

HighLights

  • खंभे से टकराकर रूकी कार, लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस काे सौंपा
  • आरोपित के साथ ही उसके पिता को भी सह आरोपित बनाया गया

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गीता कॉलोनी थाने के पास शनिवार सुबह 16 वर्ष के एक नाबालिग ने पांच लोगों को बलेनो कार से टक्कर मार दी। बिजली के खंभे से कार टकराकर कार रूक गई। हादसे के बाद आरोपित फरार हो पाता, लोगों ने उसे पकड़ लिया। बाद में पुलिस को सौंप दिया। हादसे में दो महिला समेत पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

हादसे में निगम की सफाई कर्मचारी शिक्षा, निशा, सुखबीर, कृष्ण कुमार, सुधीर को इलाज के लिए डा. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गीता कालोनी थाना पुलिस ने प्राथमिकी की है। आरोपित के साथ ही उसके पिता को भी सह आरोपित बनाया गया है।

नाबालिग ने इस वर्ष दसवीं कक्षा पास की

नाबालिग अपने परिवार के साथ जगतपुरी थाना क्षेत्र में रहता है। उसके पिता की चांदनी चौक में दुकान है। नाबालिग ने इस वर्ष दसवीं कक्षा पास की है। जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह 16 वर्षीय नाबालिग अपने पिता की कार से दो नाबालिग दोस्तों के साथ कृष्णा नगर में छोलू भठूरे खाने के लिए गया था। वहां से वह कड़कड़डूमा जा हरे थे।

एक के बाद एक पांच लोगों को टक्कर

जब वह पटपड़गंज रोड पर गीता कालोनी थाने के पास पहुंचे तो कार से एक के बाद एक पांच लोगों को टक्कर मार दी। राहगीरों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपित ने बताया कि वह कार की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया था, इसलिए उससे हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें- 250 किमी तक बदमाश आगे-आगे, पुलिस पीछे-पीछे... दिल्ली में मिठाई लेने गई दंपती के बच्चों का कार सहित अपहरण

chat bot
आपका साथी