Congress ने शुरू किया क्राउडफंडिंग अभियान, चंदा देने वालों को मिलेगी राहुल गांधी के हस्ताक्षरित की T-Shirt

शनिवार को कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए डोनेट फॉर न्याय क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया और इसके तहत लोगों को उनके दान के बदले राहुल गांधी द्वारा हस्ताक्षरित पत्र या कोई अन्य सामान मिलेगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के साथ एआईसीसी मुख्यालय में अभियान की शुरुआत करते हुए अजय माकन ने कहा कि इस पहल के पीछे का पैसा प्राप्त करना नहीं बल्कि प्रेरित करना था।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 28 Jan 2024 02:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2024 04:39 AM (IST)
Congress ने शुरू किया क्राउडफंडिंग अभियान, चंदा देने वालों को मिलेगी राहुल गांधी के हस्ताक्षरित की T-Shirt
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए कांग्रेस ने क्राउडफंडिंग अभियान किया शुरू (फाइल फोटो)

पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए डोनेट फॉर न्याय क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है। इसके तहत लोगों को उनके दान के बदले राहुल गांधी द्वारा हस्ताक्षरित पत्र या कोई अन्य सामान मिलेगा।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के साथ एआईसीसी मुख्यालय में अभियान की शुरुआत करते हुए अजय माकन ने कहा कि इस पहल और पार्टी के पहले के व्यापक क्राउडफंडिंग अभियान डोनेट फार देश के पीछे का विचार पैसा प्राप्त करना नहीं, बल्कि प्रेरित करना था।

मिलेगी राहुल गांधी की हस्ताक्षरित टी-शर्ट

माकन ने कहा कि पार्टी के अभियान के तहत जो भी व्यक्ति 670 रुपये या उससे अधिक का दान देगा, उसे उपहार के रूप में राहुल गांधी द्वारा हस्ताक्षरित एक टी-शर्ट मिलेगी।

उन्होंने कहा कि 67,000 रुपये या उससे अधिक का दान करने वालों को एक न्याय किट मिलेगी, जिसमें एक टी-शर्ट, बैग, बैंड, बैज और स्टिकर होगा। उन्होंने कहा कि डोनेट फार न्याय अभियान शुरू करने के दो घंटे के भीतर ही दो करोड़ रुपये एकत्र हो गए थे।

chat bot
आपका साथी