Delhi Metro Phase 4: मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर का 80 प्रतिशत काम पूरा, पढ़ें कब से रफ्तार भरेगी मेट्रो

दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के कॉरिडोर का काम तेज गति से चल रहा है। इसके शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का लक्ष्य 65 किलोमीटर नई लाइनों वाले सभी तीन प्राथमिकता वाले कॉरिडोर खोलना है। विस्तार के चौथे चरण का काम दिसंबर 2019 में शुरू हो गया था लेकिन कोविड के चलते काम काफी प्रभावित रहा।

By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari Publish:Sun, 30 Jun 2024 02:21 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 02:21 PM (IST)
Delhi Metro Phase 4: मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर का 80 प्रतिशत काम पूरा, पढ़ें कब से रफ्तार भरेगी मेट्रो
जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच 2.5 KM का भूमिगत नेटवर्क काफी हद तक तैयार

HighLights

  • Phase 4: वर्तमान पिंक लाइन की विस्तार परियोजना है यह कॉरिडोर
  • इस कॉरिडोर बनकर तैयार होने पर दिल्ली को मिलेगी पहली रिंग लाइन

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के फेज चार में निर्माणाधीन 12.31 किलोमीटर लंबे मजलिस पार्क-मौजपुर मेट्रो कॉरिडोर का 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस वजह से इस मेट्रो लाइन के साथ इस कॉरिडोर के स्टेशन भी आकार लेने लगे हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि यह कॉरिडोर अगले वर्ष बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। इसलिए अगले वर्ष इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। इससे दिल्ली के लोगों को आवागन में सुविधा होगी।

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने बताया कि फेज चार में तीन प्रमुखता वाले कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। जिसमें जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर, मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर और तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर शामिल है।

कितनी होगी तीनों कॉरिडोर की लंबाई?

इन तीनों कॉरिडोर को मिलाकर कुल लंबाई 65 किलोमीटर होगी। फेज चार के इन तीनों कॉरिडोर का काम वर्ष 2026 तक पूरा करने के लिए तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। फेज चार का निर्माण कार्य दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था।

कोरोना से प्रभावित हुआ काम

मार्च 2020 से फरवरी 2022 के दौरान कोरोना महामारी के दौरान करीब दो वर्ष निर्माण कार्य प्रभावित हुआ था। इसके अलावा पेड काटने में स्वीकृति मिलने में भी देरी हुई। इस तरह करीब तीन वर्ष निर्माण कार्य प्रभावित रहा। डेढ़ से दो वर्ष से फेज चार के कॉरिडोर का लगातार निर्माण कार्य चल रहा है।

इस तरह वर्ष 2026 तक निर्माण पूरा करने के लिए डीएमआरसी को कुल करीब चार वर्ष का समय मिला है। उन्होंने कहा कि तीनों कॉरिडोर को मिलाकर अब तक करीब 50 प्रतिशत काम हो चुका है। मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर का 80 प्रतिशत ढांचागत काम पूरा हो चुका है।

ढाई किलोमीटर का है भूमिगत नेटवर्क

तुलगलकाबाद- एरोसिटी और जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर पर भूमिगत कॉरिडोर के निर्माण का काम चल रहा है। जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर पर जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच करीब ढाई किलोमीटर का भूमिगत नेटवर्क काफी हद तक तैयार है।

अगस्त तक इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद फेज तीन के बाकी हिस्से पर चरणबद्ध तरीके से मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर पर अगले वर्ष मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। यह कॉरिडोर वर्तमान पिंक लाइन (मजलिस पार्क-मौजपुर) कॉरिडोर का विस्तार परियोजना है।

यह कॉरिडोर तैयार होने पर दिल्ली को पहला मेट्रो रिंग कॉरिडोर मिलेगा, लेकिन फेज चार के कॉरिडोर में अभी कुछ अड़चने भी हैं। क्योंकि कुछ जगहों पर पेड़ काटने की स्वीकृति व जमीन अधिग्रहण का अब भी इंतजार है। इसके लिए समुचित स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी