Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और तेज हवा से बदला मौसम का मिजाज, लोगों को गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में शनिवार सुबह हुई हल्की बारिश और तेज हवा से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम की इस करवट से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी अगले चार दिन तक कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा।

By Jagran NewsEdited By:
Updated: Sat, 18 Mar 2023 07:35 AM (IST)
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और तेज हवा से बदला मौसम का मिजाज, लोगों को गर्मी से मिली राहत
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और तेज हवा से बदला मौसम का मिजाज।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर के कई हिस्सों में शनिवार सुबह हुई हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। शनिवार सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी भरे मौसम से राहत मिली है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे, जिससे तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी अगले चार दिन तक कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा।

अगले कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम: मौसम विभाग

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 20 मार्च तक अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की से हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं और अगले दो-तीन दिनों के बीच बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी। इस दौरान बीच-बीच में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश भी हो सकती है। शनिवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 29 जबकि न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

हवा की गुणवत्ता में हुआ सुधार

मौसम की मेहरबानी से शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर की हवा में भी खासा सुधार देखने को मिला। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 188 रहा। इस स्तर की हवा को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है। बृहस्पतिवार को यह 259 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 71 अंकों की कमी आ गई। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद का एक्यूआइ 180, गाजियाबाद का 166, ग्रेटर नोएडा का 191, गुरुग्राम का 154 व नोएडा का 214 रिकार्ड किया गया। नोएडा का एक्यूआइ 'खराब' जबकि अन्य सभी जगहों का 'मध्यम' श्रेणी में रहा। सफर का अनु्मान है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा।

A sudden change of weather swathes Delhi, as rain lashes several parts of the national capital. Visuals from the India Gate area. pic.twitter.com/rwhqT0XtRs

— ANI (@ANI) March 18, 2023

गेहूं और आलू की फसल को होगा नुकसान

वहीं, इस बारिश से लोगों को भले ही राहत मिलने वाली हैं, लेकिन इस बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ी हुई दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि इस वक्त आलू की फसल पक कर तैयार हो चुकी है और गेहूं भी पकने वाले है। इस वक्त यह बारिश आलू और गेहूं की फसल के लिए बेहद नुकसानदायक साबित होगी।