Delhi: स्पेशल सेल ने पकड़ा अंतरराज्यीय हथियार तस्कर, एमपी में बनीं 10 अवैध पिस्टल बरामद

Delhi Crime News दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिस तस्कर को गिरफ्तार किया है वो जमानत पर छूटा था। लेकिन सुधरने की बजाय वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा। आरोपी गैंगस्टर्स की ग्लैमरस लाइफ स्टाइल से काफी प्रभावित है। वह पहले लूटपाट भी करता था। वह चार साल से अधिक समय से अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल है।

By Rakesh Kumar Singh Edited By: Geetarjun Publish:Thu, 27 Jun 2024 12:14 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2024 12:14 AM (IST)
Delhi: स्पेशल सेल ने पकड़ा अंतरराज्यीय हथियार तस्कर, एमपी में बनीं 10 अवैध पिस्टल बरामद
अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, 10 अवैध पिस्टल बरामद।

HighLights

  • मध्य प्रदेश के खरगोन से लाए थे उक्त हथियार।
  • दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को की जानी थी आपूर्ति।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से प्वाइंट 32 बोर की 10 अवैध पिस्टल बरामद की गई हैं। उक्त हथियार मध्य प्रदेश के खरगोन से लाए गए थे जिनकी आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को की जानी थी।

डीसीपी अमित कौशिक के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित गैंगस्टर्स की ग्लैमरस लाइफ स्टाइल से काफी प्रभावित है। वह इतना प्रभावित है कि वह अपने दोस्तों से उसे कुख्यात गैंगस्टर नाम से संबोधित करवाता है और गिरोह में शामिल होने का इच्छुक है। 2021 में उसने अपने साथियों के साथ मुथूट गोल्ड लोन, हनुमानगढ़, राजस्थान में दिनदहाड़े लूटपाट की थी। वह पहले भी आर्म्स एक्ट, लूटपाट व डकैती के छह मामलों में शामिल रहा है।

19 जून को मिली थी सूचना

इससे पहले उसने खरगोन से पांच बार अवैध हथियार खरीदे थे और उन्हें दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में बदमाशों तक पहुंचाया था। 19 जून को सेल को सूचना मिली कि एक हथियार तस्कर अवैध हथियारों की डिलीवरी के लिए समालखा बस स्टैंड, द्वारका लिंक रोड के पास आएगा।

हथियार तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

वहां से सेल की टीम ने हनुमानगढ़, राजस्थान के रहने वाले एक हथियार तस्कर को पकड़ लिया। उसके पास से 10 पिस्टल बरामद की गईं। पूछताछ से पता चला कि वह चार साल से अधिक समय से अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल है और हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ है।

जमानत छुूटा था आरोपी

जमानत पर छूटने के बाद उसने सुधरने की बजाय हथियार तस्करी की गतिविधियां जारी रखीं। वह मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित अवैध हथियार निर्माताओं के संपर्क में था। उसने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अवैध हथियारों के आपूर्तिकर्ताओं और प्राप्त कर्ताओं से संपर्क किया था।

मध्य प्रदेश जाने से पहले वह अपना मोबाइल फोन बंद कर देता था और पूर्व निर्धारित स्थान पर पहुंचने के बाद इसे चालू करता था और इंटरनेट मीडिया एप्लिकेशन के माध्यम से आपूर्तिकर्ता को कॉल करता था। विदेश में रह रहे एक गैंगस्टर के निर्देश पर उसने गिरोह के बदमाश को दिल्ली में प्रति पिस्टल 45,000 रुपये की दर से आपूर्ति की थी।

chat bot
आपका साथी