Delhi Traffic Advisory: पीएम मोदी आज करेंगे यशोभूमि का उद्घाटन, ये सड़कें ट्रैफिक के लिए रहेंगी बंद

Delhi Traffic Advisory प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज 17 सितंबर को दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी द्वारका सेक्टर-21 से द्वारका सेक्टर-25 में नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे। इस वजह से एनएच-48 से निर्मल धाम नाला (अर्बन एक्सटेंशन रोड-II) तक का मार्ग पूरे दिन प्रभावित रहेगा।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 17 Sep 2023 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Sep 2023 08:00 AM (IST)
Delhi Traffic Advisory: पीएम मोदी आज करेंगे यशोभूमि का उद्घाटन, ये सड़कें ट्रैफिक के लिए रहेंगी बंद
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली की ये सड़कें आज ट्रैफिक के लिए रहेंगी बंद

HighLights

  • ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, एनएच-48 से निर्मल धाम नाला तक का मार्ग पूरे दिन प्रभावित रहेगा
  • द्वारका सेक्टर-21 से द्वारका सेक्टर-25 में नए मेट्रो स्टेशन तक एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी होगा उद्घाटन

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Traffic Advisory : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी रविवार को द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आइआइसीईसी) यशोभूमि (Yashobhoomi Inauguration) का उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा पीएम द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।

इसके चलते एनएच-48 से निर्मल धाम नाला (अर्बन एक्सटेंशन रोड -II)तक का मार्ग पूरे दिन प्रभावित रहेगा। यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि उक्त मार्ग की तरफ आने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।

Also Read-

Airport Express Line पर आज से 120 KM प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी Delhi Metro, इस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे PM

दिल्ली हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा- 'RTI के तहत सूचना मांगने के मकसद पर सवाल उठाना कानून में नहीं'

इन रास्तों से बचने और निकलने की सलाह

एनएच-आठ से नजफगढ़ मार्ग प्रभावित रहेगा। बिजवासन नजफगढ़ रोड पर जाने से बचें। एनएच 48 पर धूलसिरस चौक से बाएं मुड़ें। -द्वारका सेक्टर-23 की ओर और रोड नंबर 224 का इस्तेमाल कर सकते हैं। द्वारका से गुरूग्राम आने वाले लोग धूलसिरस रोड से बामनोली गांव की ओर जा सकते हैं। द्वारका और पश्चिमी दिल्ली के लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पालम फ्लाइओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Traffic Advisory

In view of the inauguration of The India International Convention & Expo Centre (IICEC) by the Hon’ble PM Shri @narendramodi on 17.09.2023, special traffic arrangements will be effective. Please follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/qqO6iKH1NB— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 16, 2023

chat bot
आपका साथी