PM मोदी कल करेंगे 'यशोभूमि' का उद्घाटन, इन रास्तों पर लग सकता है जाम; दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर के दिन दिल्ली में दो-दो चीजों का उद्घाटन करते हुए उसे देश को सौंपेंगे। दरअसल पीएम द्वारका स्थित अंतरराष्ट्रीय कंवेन्शन सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन करने जाएंगे। इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि एनएच-48 से निर्मल धाम नाला जाने वाला रास्ता पूरे दिन प्रभावित रहेगा। ऐसे में लोगों को इस रास्ते से बचकर निकलने की सलाह है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 16 Sep 2023 02:46 PM (IST) Updated:Sat, 16 Sep 2023 03:31 PM (IST)
PM मोदी कल करेंगे 'यशोभूमि' का उद्घाटन, इन रास्तों पर लग सकता है जाम; दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
यशोभूमि कंवेन्शन सेंटर की एक तस्वीर। जागरण

HighLights

  • 17 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे IICEC का उद्घाटन
  • दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
  • इन रास्तों पर न जाने की दी सलाह

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर के दिन दिल्ली में दो-दो चीजों का उद्घाटन करते हुए उसे देश को सौंपेंगे।

दरअसल, पीएम द्वारका स्थित अंतरराष्ट्रीय कंवेन्शन सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन करने जाएंगे। इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि एनएच-48 से निर्मल धाम नाला जाने वाला रास्ता पूरे दिन प्रभावित रहेगा। ऐसे में लोगों को इस रास्ते से बचकर निकलने की सलाह है।

इन मार्गों पर जाने से बचें

द्वारका यूईआर-11 के माध्यम से एनएच- 48 धूलसिरस चौक से द्वारका सेक्टर-23 की ओर बाएं मुड़ें और रोड नंबर 224 का इस्तेमाल कर सकते हैं। द्वारका से गुरुग्राम धुलसिरस रोड बामनौली गांव की ओर नजफगढ़ बिजवासन रोड का उपयोग कर सकते हैं। द्वारका उप-शहर और पश्चिमी दिल्ली के निवासी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पालम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 'यशोभूमि', एयरपोर्ट लाइन विस्तार... PM Modi अपने जन्मदिन पर दिल्लीवालों को देंगे ये दो खास तोहफे, पढ़ें खासियत

यह भी पढ़ें: सीढ़ी में तब्दील होगा फर्श, एक साथ बैठेंगे 11 हजार लोग.. तस्वीरों में देखें यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की खासियतें

Traffic Advisory

In view of the inauguration of The India International Convention & Expo Centre (IICEC) by the Hon’ble PM Shri @narendramodi on 17.09.2023, special traffic arrangements will be effective. Please follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/qqO6iKH1NB

— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 16, 2023

chat bot
आपका साथी