Delhi Bus Accident: दिल्ली के रिंग रोड पर DTC बस पलटी, बाल बाल बचे 15 यात्री

दिल्ली में मंगलवार सुबह करीब 340 बजे एक डीटीसी बस अचानक पलट गई। बस में कुल 15 यात्री सवार थे। लेकिन गनीमत रही कि सिर्फ एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। आईएसबीटी से उत्तम नगर रूट पर चलने वाली बस राजौरी गार्डन की ओर जा रही थी। इस दौरान डिवाइडर से टकराने के बाद बस रिंग रोड पर पलट गई।

By AgencyEdited By: Abhishek Tiwari Publish:Tue, 02 Jul 2024 09:25 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2024 09:25 AM (IST)
Delhi Bus Accident: दिल्ली के रिंग रोड पर DTC बस पलटी, बाल बाल बचे 15 यात्री
रिंग रोड पर 15 यात्रियों से भरी बस पलटी (फाइल फोटो- जागरण)

HighLights

  • रिंग रोड पर डिवाइडर से टकराने के बाद बस पलटी
  • मंगलवार सुबह करीब 3:40 बजे हुआ हादसा

पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार सुबह एक बस पलट गई। इस दुर्घटना में एक यात्री घायल हो गया। को डीटीसी बस पलटने से एक व्यक्ति घायल हो गया। समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में 15 यात्रियों को लेकर जा रही डीटीसी बस पलटने से एक व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, रूट नंबर 763-आईएसबीटी से उत्तम नगर पर चलने वाली दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस राजौरी गार्डन जा रही थी, तभी रिंग रोड पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह घटना सुबह करीब 3.40 बजे हुई। अधिकारी ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

chat bot
आपका साथी