Late Trains Today: तेलंगाना एक्सप्रेस, सप्त क्रांति और हमसफर एक्सप्रेस सहित देरी से चल रहीं 30 ट्रेनें, चेक करें पूरी लिस्ट

कोहरा कम होने के साथ ही रेलवे यात्रियों की परेशानी कम होने लगी है। पांच घंटे से अधिक विलंब से चलने वाली ट्रेनों की संख्या अब बहुत कम हो गई है लेकिन तेलंगाना एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बनी हुई है। पिछले कई दिनों से यह ट्रेन 10 घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली पहुंच रही है।

By Santosh Kumar Singh Edited By: Pooja Tripathi Publish:Sat, 10 Feb 2024 10:44 AM (IST) Updated:Sat, 10 Feb 2024 10:44 AM (IST)
Late Trains Today: तेलंगाना एक्सप्रेस, सप्त क्रांति और हमसफर एक्सप्रेस सहित देरी से चल रहीं 30 ट्रेनें, चेक करें पूरी लिस्ट
शनिवार को दिल्ली से आने-जाने वाली 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। जागरण

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कोहरा कम होने के साथ ही रेलवे यात्रियों की परेशानी कम होने लगी है। पांच घंटे से अधिक विलंब से चलने वाली ट्रेनों की संख्या अब बहुत कम हो गई है, लेकिन तेलंगाना एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बनी हुई है।

तेलंगाना एक्सप्रेस के यात्रियों की कम नहीं हो रही परेशानी

पिछले कई दिनों से यह ट्रेन 10 घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली पहुंच रही है। बरौनी व दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस भी विलंब से चल रही है।

शनिवार सुबह दिल्ली आने वाली लगभग 30 ट्रेनें एक से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। किसी भी ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव नहीं करना पड़ा है।

तीन घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें

हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस-10.45 घंटे मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस-छह घंटे दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस-साढ़े पांच घंटे रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस-पौने पांच घंटे रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस-चार घंटे बरौनी-नई दिल्ली हमसफर क्लोन एक्सप्रेस-पौने पांच घंटे विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस-साढ़े तीन घंटे

chat bot
आपका साथी