लिव-इन में रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप

बिहार के दरभंगा निवासी मंसूर आलम की 24 वर्षीय पुत्री सफीना खातून उर्फ चांदनी दो महीने से राकेश मार्ग पर अपने मित्र मोहित के साथ रह रही थी। चांदनी के भाई जयपुर निवासी सनाउल्लाह के मुताबिक रविवार को उनके पास अनजान व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनकी बहन की मौत हो गयी है। उसका शव कापसहेड़ा इलाके में है। सूचना उन्होंने अपने पिता को दी।

By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman Publish:Mon, 01 Jul 2024 02:35 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2024 02:35 PM (IST)
लिव-इन में रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप
गाजियाबाद में लिव इन में रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

जागरण संवाददाता,  गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में दोस्त के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। महिला के पिता ने सिहानी गेट थाने में एक युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है। 

बिहार के दरभंगा निवासी मंसूर आलम की 24 वर्षीय पुत्री सफीना खातून उर्फ चांदनी दो महीने से राकेश मार्ग पर अपने मित्र मोहित के साथ रह रही थी। चांदनी के भाई जयपुर निवासी सनाउल्लाह के मुताबिक रविवार को उनके पास अनजान व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनकी बहन की मौत हो गयी है। उसका शव कापसहेड़ा इलाके में है। सूचना उन्होंने अपने पिता को दी। पिता ने इसके बाद मामले की शिकायत सिहानी गेट थाने में दी। 

आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार का कहना है कि पीड़ित पिता की शिकायत पर मोहित पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। महिला की मौत जहरीला पदार्थ का सेवन करने से दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह का पता चलेगा। दूसरी तरफ, सनाउल्लाह का कहना है कि उनकी बहन की हत्या की गई है। 

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में रुपये के लेनदेन में मारपीट, फोन पर मिली सूचना पर दर्ज हुई FIR

chat bot
आपका साथी