Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीडीए आवासीय योजना 2021: लोगों को भाए नरेला इलाके में बने डीडीए फ्लैट, कीमत है सिर्फ 8 लाख रुपये

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jan 2022 07:17 AM (IST)

    DDA Housing Scheme नरेला में स्थित ईडब्ल्यूएस फ्लैट (कोड 63) आवेदकों की पहली पसंद बन रहे हैं। दूसरे नंबर पर वसंत कुंज के एचआइजी फ्लैट (कोड 12) तीसरे नंबर पर वसंत कुंज के एमआइजी फ्लैट (कोड 33) तथा चौथे नंबर पर द्वारका के एलआइजी फ्लैट (कोड 41) चल रहे हैं।

    Hero Image
    डीडीए आवासीय योजना 2021: लोगों को भाए नरेला इलाके में बने डीडीए फ्लैट, कीमत है सिर्फ 8 लाख रुपये

    नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नई आवासीय योजना 2021 के फ्लैटों के लिए आवेदकों का मिलाजुला उत्साह देखने को मिल रहा है। शुरुआती दो सप्ताह में करीब एक चौथाई फ्लैटों के लिए फार्म भरे गए हैं। खास बात यह भी कि पहली बार एमआइजी-एचआइजी फ्लैटों की तुलना में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की मांग ज्यादा देखने को मिल रही है। 23 दिसंबर 2021 को लांच की गई डीडीए की इस पूर्णतया आनलाइन विशेष आवासीय योजना में कुल 18,335 फ्लैट शामिल किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीडीए से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंगलवार शाम तक यानी पहले 14 दिनों के दौरान 4,600 से अधिक लोगों ने फार्म भरा है। तकरीबन 800 आवेदकों ने अग्रिम भुगतान भी कर दिया है।गौरतलब है कि आवासीय योजना में शामिल फ्लैट नरेला, द्वारका, जसोला, रोहिणी और सिरसपुर में स्थित हैं। सबसे अधिक एलआइजी श्रेणी के 11452 फ्लैट हैं। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस, एमआइजी और एचआइजी श्रेणी के फ्लैट भी बिक्री के उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 2.14 करोड़ रुपये तक है। इन फ्लैटों के लिए सात फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है।

    मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक के आवेदनों के मद्देनजर नरेला में स्थित ईडब्ल्यूएस फ्लैट (कोड 63) आवेदकों की पहली पसंद बन रहे हैं। दूसरे नंबर पर वसंत कुंज के एचआइजी फ्लैट (कोड 12), तीसरे नंबर पर वसंत कुंज के एमआइजी फ्लैट (कोड 33) तथा चौथे नंबर पर द्वारका के एलआइजी फ्लैट (कोड 41) चल रहे हैं। हालांकि पीछे मुड़कर देखें तो वर्ष 2014 से लेकर डीडीए की किसी भी आवासीय योजना को सफल करार नहीं दिया जा सका है। हर योजना में ही करीब- करीब 50 प्रतिशत आवेदकों ने बाद में विभिन्न कारणों से लौटा दिए। इस बार की आवासीय योजना में शामिल सभी फ्लैट भी पुराने ही हैं। अलबत्ता उनकी खामियों को दूर करने का दावा किया गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार डीडीए के सभी फ्लैट बिक पाते हैं या नहीं।

    वीएस यादव, आयुक्त (आवास), डीडीए) का कहना है कि शुरुआती दौर को देखते हुए आवासीय योजना के प्रति लोगों का ठीक ठाक रिस्पांस देखने को मिल रहा है। अभी एक माह से अधिक समय आवेदन के लिए बचा हुआ है। उम्मीद तो यही है कि अबकी बार सभी फ्लैट निकल जाएंगे।

    ऐसे करें आवेदन

    • डीडीए की आवासीय योजना 2022 में में आवेदन करने के लिए उपभोक्ता सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाएं।
    • इसके बाद डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 पर क्लिक करें
    • अगले चरण में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
    • एक नए पेज पर आपको पैन, Aadhaar कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि जैसे विवरण जमा करना है।