Excise Policy Case: सीएम केजरीवाल की याचिका पर HC में सुनवाई आज, गिरफ्तारी और CBI की रिमांड को दी है चुनौती

Excise Policy Case सीबीआई द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सीबीआई ने बीती 27 जून को केजरीवाल को कोर्ट से गिरफ्तार किया था। इसके बाद केजरीवाल तीन दिन तक सीबीआई की रिमांड पर रहे थे। केजरीवाल की सुनवाई को लेकर यहां पल-पल का अपडेट पढ़िए।

By Vineet Tripathi Edited By: Kapil Kumar Publish:Tue, 02 Jul 2024 11:41 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2024 11:41 AM (IST)
Excise Policy Case: सीएम केजरीवाल की याचिका पर HC में सुनवाई आज, गिरफ्तारी और CBI की रिमांड को दी है चुनौती
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में आज हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी।

HighLights

  • सीएम अरविंद केजरीवाल याचिका पर आज होगी सुनवाई।
  • गिरफ्तारी और रिमांड आदेश के खिलाफ डाली थी याचिका।
  • सीबीआई ने केजरीवाल को 27 जून को कोर्ट से किया था अरेस्ट।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी व रिमांड आदेश को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज यानी मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

सीबीआई ने 27 जून को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और अदालत ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था।

वहीं, 29 जून को रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत ने केजरीवाल को 12 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के द्वारका में CISF जवान ने फांसी लगाकर दी जान, मेट्रो यूनिट में था तैनात

आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में निचली अदालत से मिली निमयित जमानत पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। दोनों ही मामले में वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

यह भी पढ़ें- Delhi News: DSGMC के पूर्व अध्यक्ष की बढ़ेगी मुश्किल, 10 लाख रुपये की हेराफेरी का लगा आरोप; ऐसे खुला भ्रष्टाचार का राज

chat bot
आपका साथी