सोनू सूद ने अरविंद केजरीवाल के देश के मेंटर योजना का कुछ इस तरह से किया समर्थन, पढ़िए क्या कहा

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन हो रहा है जहां पहले स्कूलों में 16 लाख छात्र पढ़ते थे यहां पर व्यवस्थाएं बेहतर होने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 18 लाख पहुंच गई है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 03:30 PM (IST)
सोनू सूद ने अरविंद केजरीवाल के देश के मेंटर योजना का कुछ इस तरह से किया समर्थन, पढ़िए क्या कहा
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने दिल्ली में लांच हुए देश के मेंटर कार्यक्रम को बेहतर बताया।

नई दिल्ली, विनय तिवारी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को त्यागराज स्टेडियम में देश के मेंटर योजना का शुभारंभ किया। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 'देश का मेंटर' अभियान लांच करने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे थे। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन हो रहा है, जहां पहले स्कूलों में 16 लाख छात्र पढ़ते थे, यहां पर व्यवस्थाएं बेहतर होने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 18 लाख पहुंच गई है। ये छात्र किसी अन्य जगह से नहीं आए बल्कि सुविधाएं बढ़ जाने के बाद निजी स्कूलों से नाम कटवाकर पढ़ने के लिए आए हैं। दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में काफी काम किया है। स्कूलों की बिल्डिंगों से लेकर अन्य तमाम तरह के काम किए गए हैं जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है। सरकारी स्कूलों की जर्जर बिल्डिंगों की छवि से अब पूरी तरह से छुटकारा मिल चुका है।

मक़सद तो हर बच्चे को पढ़ाना है,

उनको उनके सपनों तक पहुँचाना है l

चलिए मिलकर देश के ज़रूरतमंद बच्चों के मेंटर बनें l

पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया l#DeshKeMentor 🇮🇳 https://t.co/1v12Y3c3dk— sonu sood (@SonuSood) October 11, 2021

दिल्ली में शुरू किए गए इस कार्यक्रम पर बालीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट ट्विटर पर ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मक़सद तो हर बच्चे को पढ़ाना है, उनको उनके सपनों तक पहुँचाना हैl चलिए मिलकर देश के ज़रूरतमंद बच्चों के मेंटर बनेंl पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडियाl अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट रिट्वीट भी किया है।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अद्भुत हो रहा है। इन दिनों दिल्ली के शिक्षा के क्षेत्र में अलग सी एनर्जी है। हैप्पीनेस कार्यक्रम का इसमें बड़ा योगदान रहा है। अब दिल्ली के एजूकेशन सिस्टम की चर्चा अमेरिका तक हो रही है। पढ़ने वाले बच्चों को उद्यमी बनना भी सिखाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी