'तोहार पतली कमर, तोहार तिरछी नजर... दिल कइले बा चोरी हो', दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का भोजपुरी गाने पर डांस VIDEO वायरल

मेट्रो में भोजपुरी गाने पर डांस करतीं दो युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेट्रो में डांस का यह कोई पहला वीडियो नहीं है। इससे पहले होली के दौरान दिल्ली मेट्रो ट्रेन के फर्श पर बैठकर अश्लील डांस करते दो युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद दोनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Abhishek Tiwari
Updated: Tue, 11 Jun 2024 01:22 PM (IST)
'तोहार पतली कमर, तोहार तिरछी नजर... दिल कइले बा चोरी हो', दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का भोजपुरी गाने पर डांस VIDEO वायरल
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का भोजपुरी गाने पर डांस VIDEO वायरल

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रील बनाने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो खास अड्डा बन चुकी है। इस वजह से दिल्ली मेट्रो में रील बनाने के मामले थम नहीं रहे हैं। इस वजह से कुछ समय के अंतराल पर अक्सर मेट्रो में रील बनाने का कोई न कोई वीडियो सामने आ जाता है।

इसी क्रम में मेट्रो में भोजपुरी गाने पर डांस करतीं दो युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग आपत्ति जता रहे हैं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर कर लिखा, "दिल्ली मेट्रो मनोरंजन का अड्डा बनती जा रही है।" लोग डांस के इस वीडियो पर आपत्ति जता रहे हैं। साथ ही डीएमआरसी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें-

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में 2 लड़कियों का अश्लील VIDEO वायरल, DMRC का आया बयान

मेट्रो में डांस का यह कोई पहला वीडियो नहीं है। इससे पहले होली के दौरान दिल्ली मेट्रो ट्रेन के फर्श पर बैठकर अश्लील डांस करते दो युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद दोनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अभी पिछले माह भी मेट्रो में अश्लील डांस करती युवतियों का वीडियो वायरल हुआ था।

इन रील्स वालों के लिए एक दो मेट्रो कही साइड में खड़ी कर दो यार जहां देखो वहां चालू हो जाते है । #DelhiMetro में तो ये चल ही रहा है कही #MumbaiMetro में भी ये चालू न हो जाए pic.twitter.com/l8pzDHKxpy— Mahendra Singh (@mahendrasinh280) June 11, 2024

इस मामले में में भी पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी। इस तरह की सख्ती के बावजूद मेट्रो में रील बनाने की घटनाएं रुक नहीं रही हैं।‌ ऐसी घटनाओं से दूसरे यात्री असहज होते हैं।‌