Alia Bhatt गाजा-इजरायल जंग को लेकर बात न करने पर Blockout 2024 लिस्ट में शामिल, विराट-प्रियंका का भी है नाम

आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शामिल हैं। एक्ट्रेस अब विदेशों में भी खूब नाम कमा रही हैं। हाल ही में आलिया भट्ट इंटरनेशनल इवेंट मेट गाला 2024 में नजर आई थीं। जहां उन्होंने सब्यसाची की साड़ी पहनकर कारपेट पर वॉक किया था। आलिया भट्ट ने अपने ड्रेसिंस सेंस के लिए खूब तारीफ भी बटोरी थी लेकिन इसके बाद उनका नाम Blockout लिस्ट में शामिल हो गया है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Publish:Wed, 15 May 2024 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2024 05:08 PM (IST)
Alia Bhatt गाजा-इजरायल जंग को लेकर बात न करने पर Blockout 2024 लिस्ट में शामिल, विराट-प्रियंका का भी है नाम
आलिया भट्ट का नाम Blockout 2024 लिस्ट में शामिल, (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आलिया भट्ट देश के बाद विदेश में अभी नाम कमा रही हैं। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने मेट गाला 2024 इवेंट में अपना जलवा बिखेरा था। इसके बाद आलिया भट्ट गुच्ची के इवेंट में भी शामिल हुईं, जिसकी वो ब्रांड एंबेसेडर हैं।

हालांकि, इन दो बड़े इवेंट के बाद उनका नाम अब ब्लॉकआउट 2024 लिस्ट में आ गया है, क्योंकि उन्होंने गाजा और इजरायल जंग को लेकर बात नहीं की। इस लिस्ट में कुछ और बड़े अंतराष्ट्रीय सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार के साथ बनेगी आलिया भट्ट की जोड़ी, प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी फिल्म में एक्ट्रेस होंगी शामिल ?

आलिया पर लगा ये इल्जाम

आलिया भट्ट अब तक साल 2024 के दो बड़े इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा ले चुकी है। मेट गाला में उन्होंने सब्यसाची की साड़ी पहनी थी, जिसके लिए एक्ट्रेस की खूब तारीफ भी हुई थी। आलिया भट्ट पर गाजा और इजरायल युद्ध पर चुप्पी साधने का इल्जाम लगा है। एक्ट्रेस का नाम ब्लॉकआउट 2024 लिस्ट में मेट गाला और गुची इवेंट के बाद शामिल हुआ है।

क्या है ब्लॉकआउट 2024 लिस्ट ?

ब्लॉकआउट 2024 एक डिजिटल कैंपेन हैं। जहां सोशल मीडिया पर लोग गाजा और इजरायल संघर्ष मामले को लेकर बात न करने पर मशहूर हस्तियों को ब्लॉक कर रहे हैं। ब्लॉकआउट नाम इंस्टाग्राम पेज के लगभग 13 हजार फॉलोअर्स हैं। अब तक इस सोशल मीडिया हैंडल से 55 पोस्ट शेयर किए जा चुके हैं। यहां पर उन सेलिब्रिटी को टारगेट किया जा रहा है, जो बेहद पॉपुलर हैं और गाजा- इजरायल मामले पर अब तक बात नहीं की है।

यह भी पढ़ें- Alia Bhatt बेटी राहा को लेकर नहीं दोहराएंगी मां सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट वाली गलती, इस चीज से रखेंगी दूर

View this post on Instagram

A post shared by blockoutNOW (@blockoutnow)

विराट कोहली- प्रियंका चोपड़ा भी शामिल

ब्लॉकआउट 2024 में आलिया भट्ट के अलावा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और क्रिकेटर विराट कोहली का नाम भी शामिल है। इनके साथ इस लिस्ट में किम कार्दशियन, टेलर स्विफ्ट, बेयॉन्से, काइली जेनर, जेंडया, माइली साइरस, सेलेना गोमेज, एरियाना ग्रांडे, डेमी लोवाटो, कान्ये वेस्ट, केटी पेरी, ज़ैक एफ्रॉन, निक जोनास , केविन जोनास, जस्टिन टिम्बरलेक समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी