फाइनल फेज में Ayushmann Khurrana, कंगना रनौत ने डाला वोट, घंटों लाइन में लगे दिखे मिथुन चक्रवर्ती

लोकसभा चुनाव के सातवें फेज में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने वोट डाले अपने मताधिकार का प्रयोग किया और वोट डालने पहुंचे। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान हुआ। इस दिन कई मशहूर हस्तियां अपनी ड्यूटी निभाते हुए वोट डालने पहुंचीं। इनमें कंगना रनौत गुल पनाग और आयुष्मान खुराना शामिल हैं।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Publish:Sat, 01 Jun 2024 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jun 2024 06:25 PM (IST)
फाइनल फेज में Ayushmann Khurrana, कंगना रनौत ने डाला वोट, घंटों लाइन में लगे दिखे मिथुन चक्रवर्ती
Bollywood celebs voted in 7th and final phase.

HighLights

  • कंगना रनौत ने मंडी में डाला वोट
  • आयुष्मान खुराना ने पंजाब में डाला वोट
  • घंटों लाइन में लगे दिखे मिथुन चक्रवर्ती

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में सेलिब्रिटीज भी अपनी डेमोक्रेटिक ड्यूटी निभाते नजर आए। कई बॉलीवुड सितारों को मतदान केंद्रों पर वोट डालते हुए देखा गया। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान हुआ। 

कंगना रनौत ने मंडी में डाला वोट

अपना पहला चुनाव लड़ते हुए कंगना रनौत ने मंडी में अपना वोट डाला। अभिनेत्री से राजनेता बनी कंगना ने लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। कंगना ने राज्य की सभी चार सीटों पर भाजपा की जीत पर भी भरोसा जताया।

#WATCH | Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi Lok Sabha, Kangana Ranaut casts her vote at a polling station in Mandi, for the seventh phase of #LokSabhaElections2024

Congress has fielded Vikramaditya Singh from Mandi Lok Sabha seat. pic.twitter.com/6cggbpGYPV

— ANI (@ANI) June 1, 2024

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी वोट डालने के बाद स्याही लगी अंगुली में फोटो खिंचाई।

आयुष्मान खुराना ने पंजाब में डाला वोट

आयुष्मान खुराना अपने शहर चंडीगढ़ वोट डालने पहुंचे। अभिनेता ने मतदान के बाद अपनी स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए पैप्स के लिए पोज किया। आयुष्मान ने कहा, "मैं अपना वोट डालने और अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने शहर वापस आया हूं। मुंबई में इस बार बहुत कम मतदान हुआ। वैसे ऐसा नहीं होना चाहिए। हम सभी को वोट डालना चाहिए। अगर वोट नहीं डालते हैं तो हमें शिकायत करने का भी कोई अधिकार नहीं है।"

यह भी पढ़ें: Border 2: इस दिन से शुरू होगी 'बॉर्डर 2' की शूटिंग, सनी देओल और आयुष्मान खुराना प्ले करेंगे ये कैरेक्टर

#WATCH | Actor Ayushmann Khurrana shows the indelible ink mark on his finger after voting at a polling booth in Chandigarh.

He says, "I came back to my city to cast my vote and exercise my right...Mumbai recorded a very low voter turnout this time but we should cast our… pic.twitter.com/7UTPNGCMl1— ANI (@ANI) June 1, 2024

किरण खेर ने डाला वोट

चंडीगढ़ से अभिनेत्री किरण खेर ने भी वोट डाला। मीडिया से बात करते हुए खेर ने अपनी भारी लोकप्रियता के बावजूद इस बार चुनाव नहीं लड़ने पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, "मैंने उनसे 3 महीने पहले कहा था कि मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहती। लोग मुझे अगले 10 साल तक याद रखेंगे।" बता दें कि अभिनेत्री को कुछ समय पहले ही कैंसर का पता चला था और उनका इलाज शुरू हुआ था।

#WATCH | BJP MP Kirron Kher casts her vote at a polling station in Chandigarh, for the seventh phase of #LokSabhElections2024. pic.twitter.com/ZwMFAe1cGG— ANI (@ANI) June 1, 2024

मिथुन चक्रवर्ती ने डाला वोट

73 वर्षीय अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी वोट किया। अभिनेता बूथ पर पहुंचने वाले पहले मतदाताओं में से थे। मिथुन ने कहा, "मैं भाजपा कैडर हूं, मैंने अपना कर्तव्य निभाया है।"

यह भी पढ़ें: पॉकेट मनी के लिए ट्रेन में गाना गाते थे Ayushmann Khurrana, संघर्ष के दिनों में ऐसे करते थे गुजारा

chat bot
आपका साथी