Kalki 2898 AD: अमिताभ बच्चन ने खरीदी कल्कि 2898 AD की पहली टिकट, इस खास शख्स को कर दी गिफ्ट, शोले से है कनेक्शन

कल्कि 2898 AD की रिलीज से पहले मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया। इसे कल्कि 2898 AD प्री- रिलीज इवेंट नाम दिया गया। जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पहुंची और सबने खूब मस्ती की। इवेंट को यूट्यूब पर लाइव भी किया गया। जहां कल्कि 2898 AD की पहली टिकट पर अमिताभ बच्चन खरीदते हुए नजर आए लेकिन उन्होंने एक खास शख्स को गिफ्ट कर दिया।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Publish:Wed, 19 Jun 2024 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2024 09:08 PM (IST)
Kalki 2898 AD: अमिताभ बच्चन ने खरीदी कल्कि 2898 AD की पहली टिकट, इस खास शख्स को कर दी गिफ्ट, शोले से है कनेक्शन
'कल्कि 2898 AD' के इवेंट में शामिल हुए अमिताभ बच्चन, (X Image)

HighLights

  • मुंबई में हुआ कल्कि 2898 AD का इवेंट
  • कल्कि 2898 AD में पहुंची स्टार कास्ट
  • दीपिकी ने उड़ाया प्रभास का मजाक

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रिलीज की दहलीज पर पहुंच चुकी 'कल्कि 2898 AD' अपने लाइव इवेंट को लेकर खबरों में छाई हुई है। फिल्म रिलीज होने की तैयारी कर रहे हैं। बस कुछ दिनों में 'कल्कि 2898 AD' दुनियाभर के थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा।

'कल्कि 2898 AD' का ये इवेंट यूट्यूब पर भी लाइव किया गया। इस दौरान फिल्म की पहली टिकट को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई, जिसके तार अमिताभ बच्चन की फिल्म शोले से जुड़े हुए है।

दीपिका ने खींची प्रभास की टांग

'कल्कि 2898 AD' के प्री- रिलीज इवेंट में फिल्म की लीड स्टार कास्ट शामिल हुई। सितारों से सजे इस इवेंट में कई मस्ती भरे पल भी देखने को मिले। दीपिका पादुकोण को-स्टार प्रभास की टांग खिंचाई करते हुए भी नजर आईं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप को लेकर भी खूब ध्यान खींचा, लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट अमिताभ बच्चन के हिस्से आई।

यह भी पढ़ें-  Bhairava Anthem की रिलीज में देरी पर उतावले हुए Amitabh Bachchan, Kalki डायरेक्टर भी नहीं रहे पीछे, दिया ये जवाब

बिग बी ने खरीदी पहली टिकट ?

'कल्कि 2898 AD' के इवेंट में फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज के हेड भी शामिल हुए। वो फिल्म की पहली टिकट लेकर आए, जिसे लाइव इवेंट के दौरान अमिताभ बच्चन ने खरीदा। उन्होंने इसके बदले में पैसे भी दिए। इसके बाद उन्होंने 'कल्कि 2898 AD' की पहली टिकट को- स्टार कमल हासन को गिफ्ट कर दी।

शोले से जुड़ा है कनेक्शन

'कल्कि 2898 AD' की पहली टिकट मिलने के बाद प्री-रिलीज इवेंट में कमल हासन ने एक इंटरेस्टिंग किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि जब शोले रिलीज हुई थी, तो फिल्म देखने के लिए तीन हफ्ते तक इंतजार करना पड़ा था, क्योंकि उन्हें टिकट नहीं मिल पाई थी। इसके साथ ही कमल हासन ने ये भी खुलासा किया कि वो खुद भी शोले का हिस्सा बनना चाहती थीं।

फिल्म की दमदार स्टार कास्ट ?

'कल्कि 2898 AD' की स्टार कास्ट में अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण के साथ दिशा पाटनी और शोभना भी अहम किरदारों में शामिल हैं। फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन राणा दग्गुबाती ने किया है। 'कल्कि 2898 AD'  27 जून, 2024 को वर्ल्ड वाइड रिलीज की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD: अमिताभ बच्चन और प्रभास की फिल्म में हुई इस दिग्गज मलयालम एक्ट्रेस की एंट्री, जारी हुआ पोस्टर 

(All Photo Credit- Pallav Paliwal)

chat bot
आपका साथी