कौन हैं वो जिनके अमिताभ बच्चन ने भरी महफिल में छुए पैर? साउथ से हिंदी तक कई सुपस्टार्स का संवार चुके हैं करियर

कल्कि 2898 AD कुछ दिनों बाद 21 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इन दिनों फिल्म की टीम प्रमोशन में जुटी हुई है। हाल ही में कल्कि 2898 AD का प्री- रिलीज इवेंट रखा गया। जहां दीपिका पादुकोण प्रभास अमिताभ बच्चन और कमल हासन सहित कई स्टार्स पहुंचे। इस दौरान बिग बी ने कुछ ऐसा किया कि हर किसी का ध्यान खींच लिया। 

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Publish:Fri, 21 Jun 2024 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2024 04:59 PM (IST)
कौन हैं वो जिनके अमिताभ बच्चन ने भरी महफिल में छुए पैर? साउथ से हिंदी तक कई सुपस्टार्स का संवार चुके हैं करियर
कल्कि 2898 AD के प्री-रिलीज इवेंट में पहुंचे अमिताभ बच्चन, (X Image)

HighLights

  • जल्द रिलीज होगी कल्कि 2898 AD
  • अमिताभ बच्चन ने की प्रोड्यूसर की तारीफ
  • कई सुपरस्टा संग काम कर चुके हैं अश्विन दत्ता

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कल्कि 2898 AD की रिलीज से पहले जोर- शोर से फिल्म का प्रमोशन चल रहा है। बुधवार को मुंबई में मूवी का ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट भी रखा गया। जहां कल्कि 2898 AD की लीडिंग स्टार कास्ट पहुंची। इस दौरान दीपिका पादुकोण ने अपने बेबी बंप को लेकर खूब चर्चा बटोरी, लेकिन अमिताभ बच्चन ने इवेंट में कुछ ऐसा कर दिया कि सारी लाइमलाइट चुरा ले गए।

कल्कि 2898 AD के प्री-रिलीज इवेंट में अमिताभ बच्चन ने प्रभास के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान उन्होंने भरी महफिल में एक शख्स का पैर छुआ और उनकी इस बात ने हर किसी को हैरान कर दिया।

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD: अमिताभ बच्चन ने खरीदी कल्कि 2898 AD की पहली टिकट, इस खास शख्स को कर दी गिफ्ट, शोले से है कनेक्शन

बिग बी ने किसके छुए पैर ?

कल्कि 2898 AD के इवेंट में अमिताभ बच्चन ने प्रोड्यूसर अश्विन दत्ता के पैर छुए है, जो उम्र में उनसे 9 साल छोटे हैं। बिग बी पहले से स्टेज पर थे और उन्होंने अश्विन दत्ता की खूब तारीफ भी की। जैसे ही प्रोड्यूसर स्टेज पर पहुंचे, रिस्पेक्ट देते हुए अमिताभ बच्चन उनके पैर छूने के लिए झुके। हालांकि, अश्विन दत्ता तुरंत पीछे हट गए और वो खुद एक्टर के पैर छूने लगे। अब अश्विन दत्ता ने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के लिए एक पोस्ट शेयर किया है और उनके प्यार और अपनेपन के लिए तारीफ की है।

Falling short of words @SrBachchan sir 🙏 pic.twitter.com/UpzkTcvRIg— Chalasani Aswini Dutt (@AshwiniDuttCh) June 20, 2024

कौन है अश्विन दत्ता ?

अश्विन दत्ता एक जाने- माने प्रोड्यूसर हैं। कल्कि 2898 AD को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी वैजयंती मूवीज प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं।  कल्कि 2898 AD भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल है। सिनेमा जगत से अश्विन दत्ता पिछले 50 सालों से जुड़े हुए हैं। अपने करियर में वो अब तक लगभग 40 से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Bhairava Anthem की रिलीज में देरी पर उतावले हुए Amitabh Bachchan, Kalki डायरेक्टर भी नहीं रहे पीछे, दिया ये जवाब

सुपरस्टार्स का संवारा करियर

अश्विन दत्ता साउथ से लेकर हिंदी तक, कई नामी स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने कई स्टार्स का करियर संवारा है।  अश्विन दत्ता अब तक एनटी रामा राव, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, राम चरण, सोभन बाबू, चिरंजीवी, वेंकटेश, बालकृष्ण, नागार्जुन, महेश बाबू, रजनीकांत, धर्मेंद्र और अजय देवगन, प्रभास, कमल हासन और अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी