Jackky Bhagnani बतौर हीरो रहे फ्लॉप, फिर भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें- रकुल के पति की नेटवर्थ

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन (Jackky Bhagnani Rakul Preet Wedding) में बंधने जा रहे हैं। जैकी भगनानी जाने-माने प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे हैं। साल 2009 में फिल्म कल किसने देखा से जैकी ने लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था लेकिन ये फ्लॉप रही। कुछ फिल्मो में जैकी ने अभिनेता के तौर पर काम किया और फिर पूरी तरह फिल्म निर्माण में उतर गये।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Publish:Wed, 21 Feb 2024 03:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Feb 2024 03:05 PM (IST)
Jackky Bhagnani बतौर हीरो रहे फ्लॉप, फिर भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें- रकुल के पति की नेटवर्थ
जैकी भगनानी नेट वर्थ (Photo Credit Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jackky Bhagnani Net Worth: बुधवार को रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में इस शादी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। तीन दिनों से गोवा में प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। 

अभी तक कपल की वेडिंग फंक्शन से जुड़ी कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया में नहीं आया है। जैकी-रकुल की शादी के फंक्शंस के बीच  हम आपको होने वाले दूल्हे राजा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं। जैकी कौन हैं और उन्होंने अपने करियर में किन फिल्मों में काम किया है।

किसके बेटे हैं जैकी भगनानी?

जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) जाने-माने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) के बेटे हैं। रियल एस्टेट कारोबारी वाशु ने गोविंदा की फिल्म 'कुली नंबर-1' से बतौर प्रोड्यूसर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पारी शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस कीं। 

यह भी पढ़ें- Rakul Preet Singh के हाथों में लगी Jackky के नाम की मेहंदी, कुछ ही देर में शुरू होगी कपल की संगीत सेरेमनी

वाशु ने 2009 में कल किसने देखा फिल्म से अपने बेटे जैकी को बतौर लीड एक्टर इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। इसके बाद जैकी फालतू, अजब गजब लव, रंगरेज, यंगिस्तान और वेलकम 2 कराची में नजर आये। आखिरी बार जैकी साल 2018 में 'मित्रों' फिल्म में दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ें- Rakul-Jackky Wedding: सिख रीति-रिवाज से हुई शादी, संगीत सेरेमनी से शिल्पा शेट्टी का धमाकेदार वीडियो आया सामने

जैकी ने अभिनय में हाथ आजमाया, मगर अपेक्षित सफलता ना मिलने के बाद वो फिल्म निर्माण की ओर मुड़ गये।बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म सरबजीत है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा ने लीड रोल्स निभाये थे। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में भी जैकी निर्माता की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

रितेश देशमुख के हैं रिश्तेदार

जैकी भगनानी का रितेश देशमुख से भी पारिवारिक रिश्ता है। जैकी की बहन दीपशिखा की शादी रितेश देशमुख के बड़े भाई धीरज देशमुख के साथ हुई है। धीरज महाराष्ट्र की लातूर विधानसभा से सांसद हैं। दीपशिखा भी फिल्म निर्माता हैं और अपने भाई के साथ इस कारोबार से जुड़ी हुई हैं।  

कितना है जैकी की नेटवर्थ?

पारिवारिक कारोबार के अलावा जैकी ने खुद को फिल्म निर्माता के तौर पर स्थापित किया है। जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी की कमाई 35 करोड़ रुपए सलाना है, जबकि एक्ट्रेस रकुल जैकी से ज्यादा कमाई करती हैं। रकुल साल का 49 करोड़ कमाती हैं।

chat bot
आपका साथी