Gadar 2: सीमा हैदर और सचिन के सरहद पार प्यार पर डायरेक्टर अनिल शर्मा का रिएक्शन, कहा- हटा देना चाहिए बॉर्डर

Gadar 2 Director Anil Sharma Talks About Seema Haider- Sachin Meena पाकिस्तान से सीमा हैदर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सचिन मीना के लिए सरहद पार करते आई सीमा की चर्चा चौतरफा हो रही है। वहीं अब अपकमिंग फिल्म गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी सीमा हैदर और सचिन मीना को लेकर बात की है।

By Vaishali ChandraEdited By: Publish:Mon, 07 Aug 2023 11:23 AM (IST) Updated:Mon, 07 Aug 2023 11:23 AM (IST)
Gadar 2: सीमा हैदर और सचिन के सरहद पार प्यार पर डायरेक्टर अनिल शर्मा का रिएक्शन, कहा- हटा देना चाहिए बॉर्डर
Gadar 2 Director Anil Sharma Talks About Seema Haider- Sachin Meena, Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Director Anil Sharma Talks About Seema Haider- Sachin Meena: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की टीम इन दिनों प्रमोशन में बिजी चल रही है। इस बीच अब गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर वायरल सीमा हैदर और सचिन मीना मामले पर रिएक्ट किया है।

पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन मीना के लिए सरहद पार करके आईं सीमा हैदर के बारे में बात करते हुए अनिल शर्मा ने उनकी तारीफ की। साथ ही डायरेक्टर ने कहा कि दोनों देशों के बीच के बॉर्डर को खत्म कर देना चाहिए और सिर्फ एक देश बारत होना चाहिए, ताकि सारी परेशानियां खत्म हो सके।

खत्म होनी चाहिए सरहद

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए अनिल शर्मा ने सीमा हैदर और सचिन मीना मामले पर बोलते हुए कहा, "ये अच्छी बात है। सफर जारी रहना चाहिए। चाहे कोई यहां से जाए या कोई वहां से यहां आए। मुझे लगता है कि बॉर्डर खत्म हो जाना चाहिए। सब कुछ भारत बन जाना चाहिए, एक देश बन जाए ताकि समस्या खत्म हो जाए।"

प्यार की कोई सीमा नहीं होती

उन्होंने आगे कहा, "करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहे हैं। इसलिए मेरी फिल्म में भी डायलॉग है, लेकिन ये तस्वीरें सिर्फ एक आभास देती हैं, लेकिन वो उनके प्यार से प्रेरणा ले रही है, प्यार की कोई सीमा नहीं होती। प्यार की कोई सीमा नहीं मानता, प्यार किसी भी सरहद के परे है, लेकिन हर इंसान और देश की अपनी चीजें होती हैं, मैं इस समय ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा।"

कब रिलीज होगी फिल्म

गदर 2 की रिलीज की बात करें तो फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अहम किरदारों में हैं। फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। वहीं, प्रोडक्शन अनिल शर्मा और कमल मुकुट ने मिलकर किया है।  

chat bot
आपका साथी