Kalki 2898 AD Box Office: दुनियाभर में 'कल्कि' ने मचाया कोहराम, इन चार फिल्मों को धूल चटाकर रचा इतिहास

नाग अश्विन निर्मित फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Box Office) इस वक्त चारों ओर छाई हुई है। कमाई के लिहाज से ही नहीं फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से भर-भरकर तारीफें भी मिल रही हैं। फिल्म का कारोबार भारत में तो अच्छा रहा ही इसका दुनियाभर में भी कहर बरप रहा है। जानिए तीन दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Publish:Sun, 30 Jun 2024 04:36 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 04:36 PM (IST)
Kalki 2898 AD Box Office: दुनियाभर में 'कल्कि' ने मचाया कोहराम, इन चार फिल्मों को धूल चटाकर रचा इतिहास
कल्कि 2898 एडी ने दुनियाभर में छाप डाले इतने करोड़। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

HighLights

  • इस डायरेक्टर ने लिखी है कल्कि 2898 एडी की कहानी
  • कल्कि ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार बिजनेस
  • दुनियाभर में जादू चला रही प्रभास और दीपिका की कल्कि

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। पौराणिक और आधुनिक दुनिया की कहानी दिखी कल्कि को देखने वालों से सिनेमाघर खचाकच भरी है। फिल्म का जादू भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। तीन दिन के अंदर फिल्म ने वर्ल्डवाइड कारोबार से इतिहास रच दिया है।

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। दो बार रिलीज डेट टलने के बाद इसे 27 जून को सिनेमाघरों में उतारा गया और आते ही मूवी ने धमाका करना शुरू कर दिया। एक-एक करके मूवी ने इस साल रिलीज हुईं हिट मूवीज को धूल चटा दी।

कल्कि ने वर्ल्डवाइड कितना बिजनेस किया?

प्रभास (Prabhas), अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे कलाकारों से सजी फिल्म कल्कि (Kalki Movie Worldwide Collection) ने दुनियाभर में पहले दिन 191.5 करोड़ से खाता खोला था। मूवी का बिजनेस देख लोगों के होश उड़ गये थे। दूसरे दिन मूवी ने 100 करोड़ से ऊपर कलेक्शन किया और तीसरे दिन भी कहर जारी रहा।

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम (वैजयंती मूवीज)

कल्कि के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर तीन दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है। इसके मुताबिक, फिल्म ने 113 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म का तीन दिन का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 415 करोड़ है।

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD देख फटी रह गईं Rajinikanth की आंखें, पार्ट 2 को लेकर अभिनेता ने बोल दी इतनी बड़ी बात

इन फिल्मों को कल्कि ने पछाड़ा

कल्कि ने मात्र तीन दिन में 415 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस करके इस साल की हिट मूवीज हनुमैन, फाइटर, मंजुमेल ब्वॉयज और शैतान जैसी मूवीज को पीछे छोड़ दिया है। चलिए जानते हैं कि इन फिल्मों ने वर्ल्डवाइड बिजनेस में कितना लाइफटाइम कलेक्शन किया था।

2024 की हिट मूवीज घरेलू  वर्ल्डवाइड
कल्कि 2898 एडी 217 करोड़ 415 करोड़
शैतान 147.97 करोड़ 213.55 करोड़
मंजुमेल ब्वॉयज 141.61 करोड़ 240.5 करोड़
हनुमैन 201.63 करोड़ 295 करोड़
फाइटर  212.73 करोड़ 358.83 करोड़

बात करें कल्कि के कास्ट की तो मूवी में प्रभास, अमिताभ और दीपिका के अलावा विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। मूवी में डायरेक्टर्स एसएस राजामौली और राम गोपाल वर्मा ने भी कैमियो किया है। वैजयंती मूवीज निर्मित फिल्म का निर्देशन और लेखन नाग अश्विन ने किया है। 

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD Review: 6000 साल बाद 'भूल सुधार' के लिए लौटा 'अश्वत्थामा', कल्कि की दुनिया में छाये अमिताभ बच्चन

chat bot
आपका साथी