BB OTT 3: 'मुझे ड्राइवर कहा गया...', 'गली ब्वॉय' की वजह से रैपर Naezy को हुआ नुकसान, पर्सनल लाइफ पर पड़ा असर

Bigg Boss OTT 3 में जाने-माने रैपर नैजी (Naezy) भी नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली ब्वॉय उन पर ही आधारित थी। शो में जाने के बाद से ही वह चर्चा में हैं। हाल ही में रैपर ने खुलासा किया है कि गली ब्वॉय की वजह से उन्हें कैसे नुकसान पहुंचा है। जानिए इस बारे में।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Publish:Fri, 28 Jun 2024 01:39 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2024 01:39 PM (IST)
BB OTT 3: 'मुझे ड्राइवर कहा गया...', 'गली ब्वॉय' की वजह से रैपर Naezy को हुआ नुकसान, पर्सनल लाइफ पर पड़ा असर
गली ब्वॉय की वजह से रैपर नैजी को हुआ इतना नुकसान। फोटो क्रेडिट- एक्स

HighLights

  • बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा नैजी
  • नैजी पर आधारित थी गली ब्वॉय मूवी
  • गली ब्वॉय में रैपर बने थे रणवीर सिंह

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT Season 3) में टीवी से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री तक कई सितारे हिस्सा बने हैं। शो में रैपर नैजी (Naezy) आये हैं, जो अपने गानों के जरिए लाखों दिलों पर राज करते हैं। शायद ही आपको पता हो कि बॉलीवुड की हिट फिल्म गली ब्वॉय (Gully Boy) उन पर ही बनी थी।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मूवी गली ब्वॉय 2019 की हिट फिल्म थी। जोया अख्तर ने फिल्म का निर्माण किया था। बेस्ट डायरेक्टर से लेकर बेस्ट एक्ट्रेस, एक्टर और सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में स्टार्स को फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। यह फिल्म स्ट्रीट रैपर नैजी और डिवाइन (Devine) से प्रेरित थी।

गली ब्वॉय से नैजी पर पड़ा असर 

नैजी इन दिनों विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रहे हैं। शो में रैपर ने खुलासा किया कि गली ब्वॉय ने उन्हें किस तरह नुकसान पहुंचाया है। जब यह फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने उन्हें कैसी-कैसी बातें कहीं। उनकी पर्सनल लाइफ पर भी असर पड़ा। नैजी ने कहा- 

इससे मुझे फायदा कम हुआ, लेकिन नुकसान ज्यादा हुआ। मेरी पर्सनल लाइफ पर भी असर पड़ा क्योंकि मुझे दो गर्लफ्रेंड के साथ दिखाया गया है। मुझे गरीब दिखाया गया, जबकि मैं इतना गरीब नहीं था। मुझे ड्राइवर कहा गया, जबकि मैं ड्राइवर नहीं हूं। भारतीय दर्शकों की धारणा है कि यह नैजी भाई है। इसलिए इसने मेरी पर्सनल लाइफ को बहुत प्रभावित किया है। 

यह भी पढ़ें- BB OTT 3 Highest Paid: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा फीस? नाम जानकर लगेगा जबरदस्त झटका

बिग बॉस ओटीटी 3 में नैजी का मुकाबला इनसे

21 जून को शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी 3 का कुल 16 कंटेस्टेंट्स हिस्सा बने। नीरज गोयट के एलिमिनेशन के बाद शो में कुल 15 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें सना सुल्तान, सना मकबूल, साई केतन राव, रणवीर शौरी, दीपक चौरसिया, मुनीषा, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, शिवानी कुमारी हैं। इन कंटेस्टेंट्स से भिड़कर नैजी सीजन की ट्रॉफी अपने साथ ले जाते हैं या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: एक और मजबूत कंटेस्टेंट होने जा रहा बेघर, Armaan Malik समेत इन 7 पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार

chat bot
आपका साथी