Sci-Fi On OTT: भूल जाओगे प्रभास की Kalki 2898 AD! नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं ये धांसू साइंस-फिक्शन मूवीज-सीरीज

साउथ सुपरस्टार प्रभास की लेटेस्ट फिल्क 2898 एडी (Kalki 2898 AD) इस समय लगातार सुर्खियां बटोर रही है। ये एक माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन मूवी है जो दर्शकोंको काफी पसंद आ रही हैं। अगर आप सोच रहे हैं कल्कि इस जॉनर की पहली फिल्म तो हम आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स (Best Sci-Fi On Netflix) पर इस लीग कई फिल्में और सीरीज मौजूद हैं।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Publish:Sat, 29 Jun 2024 01:17 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2024 01:22 PM (IST)
Sci-Fi On OTT: भूल जाओगे प्रभास की Kalki 2898 AD! नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं ये धांसू साइंस-फिक्शन मूवीज-सीरीज
नेटफ्लिक्स पर देखें ये शानदार साई-फाई थ्रिलर

HighLights

  • नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं शानदार साइंस-फिक्शन
  • विज्ञान का ज्ञान देती हैं ये हिंदी मूवीज
  • कल्कि 2898 एडी से गर्माया ट्रेंड

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक नाग अश्विन की पेशकश कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) इस वक्त सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। प्रभास (Prabhas), अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर ये फिल्म माइथोलॉजिकल और साइंस फिक्शन जॉनर की मूवी की है। बॉक्स ऑफिस पर भी इसका आगाज धमाकेदार रहा है। 

कल्कि के साथ ही अब एक बार फिर से साई-फाई और माइथोलॉजिकल फिल्मों की लीग को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Best Sci-Fi Movies On Netflix) पर कई शानदार साई-फाई फिल्में और वेब सीरीज पहले से ही मौजूद हैं। आइए इस लेख में उनके बारे में थोड़ा डिटेल्स में बात करते हैं। 

कार्गो (Cargo)

साल- 2019

स्टार कास्ट- विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, कोंकणा सेन

निर्देशक- आरती कदव

हिंदी सिनेमा के अभिनेता विक्रांत मैसी, कोंकणा सेन और श्वेता त्रिपाठी स्टारर फिल्म कार्गो भी एक साइंस-फिक्शन मूवी है। साथ ही इसमें डार्क कॉमेडी भी देखने को मिल जाती है। साल 2019 में निर्देशक आरती कदव की इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया था। अंतरिक्ष के रहस्यों को कार्गो बखूवी दिखाती है।

ये भी पढ़ें- Mirzapur ही नहीं, Prime Video पर मौजूद हैं ये धमाकेदार क्राइम थ्रिलर, इस वीकेंड वॉच लिस्ट में रखें शामिल

दोबारा (Do Baaraa) 

साल- 2022

स्टार कास्ट- तापसी पन्नू, पवेल गुलाटी

निर्देशक- अनुराग कश्यप

इस सूची में दूसरा नाम एक्ट्रेस तापसी पन्नू की साई-फाई फिल्म दोबारा का नाम शामिल है। इस फिल्म की कहानी फ्यूचरस्टिक विचारधारा को दर्शाती है। साल 2022 में रिलीज हुई इस मूवी का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया। तापसी के अलावा इस फिल्म में पवेल गुलाटी अहम भूमिका में मौजूद हैं।

आदिपुरुष (Adipurush)

साल- 2023

स्टार कास्ट- प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान

निर्देशक- ओम राउत

यूं तो आदिपुरुष महाकाव्य रामायण पर आधारित एक माइथोलॉजिकल फिल्म थी। लेकिन इसके वीएफएक्स (VFX) टेक्नोलॉजिकल को जहन में रखते हुए इसे माइथोलॉजिकल-साइंस फिक्शन भी कहा जा सकता है। निर्देशक ओम राउत की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की इस मूवी को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया। 

एटलस (Atlas)

साल- 2024

स्टार कास्ट- जेनिफर लोपेज, हर्लेन शेपर्ड

निर्देशक- ब्रैड पेय्टून

फिल्म एटलस को इसी साल मई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। हॉलीवुड सुपरस्टर जेनिफर लोपेज स्टारर ये फिल्म एक एक्शन और साइंस-फिक्शन थ्रिलर है, जिसने दर्शकों का दिल आसानी से जीता। 

स्ट्रेंजर्स थिंग्स (Stranger Things)

साल- 2016 

सीजन- 4

स्टार कास्ट- मिली बॉबी ब्राउन, फिन वोल्फहार्ड, नोआ कैमरन श्नैप

क्रिएटर- द डफर ब्रदर्स

साल 2016 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आइकॉनिक साइंस फिक्शन सीरीज का आगाज हुआ, जिसका नाम स्ट्रेंजर्स थिंग्स है।

मिली बॉबी ब्राउन, फिन वोल्फहार्ड, नोआ कैमरन श्नैप जैसे कई हॉलीवुड कलाकारों से सजी इस सीरीज के अब तक 4 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं और कमाल की बात ये है कि क्रिएटर द डफर ब्रदर्स की ये सीरीज इन चारों सीजन में सफल साबित हुई है। फैंस लंबे वक्त से इसके पांचवे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। 

बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)

साल- 2024

स्टार कास्ट- अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, पृथ्वीराज सुकुमारन

निर्देशक- अली अब्बास जफर

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस साल ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का नाम भी इस लिस्ट में मौजूद है।

हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। लेकिन साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर के तौर पर इस मूवी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। 

ये भी पढ़ें- Web Series In July 2024: जुलाई में OTT पर आएगा भूचाल, मिर्जापुर 3 सहित रिलीज होंगी ये 9 वेब सीरीज

chat bot
आपका साथी