Copa America 2024: अर्जेंटीना जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में, लाउतारो मार्टिनेज के गोल से चिली को हराया

जोनाथन डेविड के 74वें मिनट में दागे गोल की मदद से कनाडा ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में पेरू को 1-0 से हरा दिया। कनाडा की 24 वर्षों में अपने दक्षिण अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध यह पहली जीत है। जैकब शैफेलबर्ग के विरुद्ध टैकल के लिए मिगुएल अराउजो को लाल कार्ड दिखाए जाने के कारण पेरू को 59वें मिनट के बाद एक खिलाड़ी के बिना खेलना पड़ा।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Publish:Wed, 26 Jun 2024 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2024 11:43 PM (IST)
Copa America 2024: अर्जेंटीना जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में, लाउतारो मार्टिनेज के गोल से चिली को हराया
अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इमेज- सोशल मीडिया

HighLights

  • लाउतारो मार्टिनेज ने 88वें मिनट में दागा गोल
  • अर्जेंटीना ने चिली पर 1-0 की जीत दर्ज की
  • कनाडा ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में पेरू को 1-0 से हराया

 ईस्ट रदरफोर्ड, एपी : लाउतारो मार्टिनेज ने 88वें मिनट में रिबाउंड पर गोल दागा जिससे गत चैंपियन अर्जेंटीना ने चिली पर 1-0 की जीत के साथ कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। दिग्गज खिलाड़ी लियोन मेसी की कार्नर किक पर लगाए शॉट को चिली के गोलकीपर क्लाडियो ब्रावो ने रोक दिया, लेकिन रिबाउंड होकर आई गेंद को मार्टिनेज ने गोल में पहुंचाकर टूर्नामेंट का अपना दूसरा गोल किया।

खिलाड़ी खड़े होकर तीन मिनट तक प्रतीक्षा करते रहे जिसके बाद वीडियो समीक्षा में गोल की पुष्टि हुई। मार्टिनेज का राष्ट्रीय टीम के लिए यह 26वां गोल है। अर्जेंटीना छह अंकों के साथ ग्रुप ए में सबसे आगे है। कनाडा तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। चिली और पेरू के एक-एक अंक हैं। अर्जेंटीना की टीम शनिवार को फ्लोरिडा के मियामी गार्डेंस में पेरू के विरुद्ध अपना अंतिम ग्रुप मैच खेलेगी।

ये भी पढ़ें: 1 ओवर में बने 43 रन, रिकॉर्ड्स बुक हुई तहस-नहस; इंग्लिश गेंदबाज के तोते उड़ गए, पढ़ें उस ओवर में क्‍या-क्‍या हुआ

डेविड के गोल से कनाडा ने पेरू को हराया

जोनाथन डेविड के 74वें मिनट में दागे गोल की मदद से कनाडा ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में पेरू को 1-0 से हरा दिया। कनाडा की 24 वर्षों में अपने दक्षिण अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध यह पहली जीत है। जैकब शैफेलबर्ग के विरुद्ध टैकल के लिए मिगुएल अराउजो को लाल कार्ड दिखाए जाने के कारण पेरू को 59वें मिनट के बाद एक खिलाड़ी के बिना खेलना पड़ा।

यह निर्णय वीडियो समीक्षा के बाद लिया गया। कनाडा ने पिछले महीने कोच के रूप में नियुक्त अमेरिकी जेसी मार्श के मार्गदर्शन में चार मैचों में पहली जीत दर्ज की। डेविड का यह कनाडा के लिए 27वां गोल है। इस गोल से राष्ट्रीय टीम ने 391 मिनट के गोल के सूखे को भी समाप्त किया। खेल को पहले हाफ के इंजरी टाइम में रोकना पड़ा जब स्टेडियम के गैर छायादार हिस्से पर दौड़ रहे एक सहायक रेफरी की हालत बिगड़ गई और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने रोहित शर्मा को दी चेतावनी, बोले- हम जानते हैं कि...

chat bot
आपका साथी