अंतरिम बजट में उत्तर रेलवे को 25 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा, हरियाणा-पंजाब समेत इन राज्यों के लोगों को मिलेगा लाभ

Haryana News वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में उत्तर रेलवे को 25 हजार करोड़ से अधिक रुपये देने की घोषणा की है। इससे हरियाणा पंजाब जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में रेल यातायात और मजबूत होगा। रेल लाइनों का दोहरीकरण करने के साथ ही नई रेल लाइन बिछाई जाएंगी। इससे ट्रेनों की संख्या बढ़ने से वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म होगा।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 05 Feb 2024 04:28 PM (IST) Updated:Mon, 05 Feb 2024 04:28 PM (IST)
अंतरिम बजट में उत्तर रेलवे को 25 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा, हरियाणा-पंजाब समेत इन राज्यों के लोगों को मिलेगा लाभ
Budget 2024: उत्तर रेलवे को 25 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा। फाइल फोटो

HighLights

  • दोहरीकरण और नई रेल लाइनों से बढ़ेंगी ट्रेनें।
  • राजपुरा-बठिंडा 172.64 किमी के लिए 2458.99 करोड़ मंजूर।
  • बाराबंकी-मलहोर-थर्ड एंड फोर्थ लाइन 32.84 किमी के लिए 378.47 करोड़ मंजूर।

दीपक बहल, अंबाला। Interim Budget 2024 News वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट में उत्तर रेलवे(Northern Railway) को 25 हजार करोड़ से अधिक देने की घोषणा की है। इससे हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में रेल यातायात और सुदृढ़ होगा। रेल लाइनों का दोहरीकरण करने के साथ ही नई रेल लाइन बिछाई जाएंगी।

दोहरीकरण और नई रेल लाइनों से बढ़ेंगी ट्रेनें

इससे जहां ट्रेनों की संख्या बढ़ने से वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म होगा, वहीं यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगी। बजट में दोहरीकरण और नई रेल लाइनों के अलावा संरक्षा सेफ्टी और सुविधाओं के लिए भी बजट तय किया गया है। सिग्नल प्रणाली को और आधुनिक किया जा रहा है। वर्तमान में सात जगह नई रेल लाइनें बिछाई जा रही हैं।

राजपुरा-बठिंडा 172.64 किमी के लिए 2458.99 करोड़ मंजूर

10 जगहों पर लाइनों का दोहरीकरण होगा। लाइनों के दोहरीकरण के लिए राजपुरा-बठिंडा 172.64 किमी के लिए 2458.99 करोड़ स्वीकृत व 99.98 का बजट, बाराबंकी-अकबरपुर 161 किमी के लिए 1798.29 करोड़ स्वीकृत 570 करोड़ का बजट, जौनपुर-टांडा 77.25 किमी के लिए 1079.50 करोड़ स्वीकृत व 330 करोड़ का बजट।

यह भी पढ़ें: Panipat News: रिवेरा ग्रुप में छापेमारी समाप्त, एक हफ्ते से चल रही थी रेड; चार महीने में मुख्यालय भेजा जाएगा रिपोर्ट

बाराबंकी-मलहोर-थर्ड एंड फोर्थ लाइन 32.84 किमी के लिए 378.47 करोड़ मंजूर

बाराबंकी-मलहोर-थर्ड एंड फोर्थ लाइन 32.84 किमी के लिए 378.47 करोड़ स्वीकृत व 61.09 करोड़ बजट, जंघाई-प्रतापगढ़-अमेठी 87 किमी के लिए 1100 करोड़ स्वीकृत व 239.56 करोड़ का बजट, आनंद विहार-तिलक ब्रिज-थर्ड एंड फोर्थ लाइन 9.77 किमी के लिए 586.36 करोड़ स्वीकृत।

45.08 करोड़ का बजट लुधियाना-मुल्लांपुर 21 किमी के लिए 234.78 करोड़ स्वीकृत व 143 करोड़ का बजट, लुधियाना-किला रायपुर 19 किमी फ्रेट लाइन गिल स्टेशन के साथ-237.64 करोड़ स्वीकृत व 66.59 का बजट।

यह भी पढ़ें: Haryana: अगर आप BPL कार्ड से उठा रहे हैं राशन तो ये खबर कर देगी निराश, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन; इनके नाम काटने की तैयारी

chat bot
आपका साथी