मेगा ब्लॉक लेकर रेलवे ने किए काम, रेल यातायात रहा प्रभावित

उत्तर रेलवे द्वारा रविवार को मेगा ब्लॉक लेने से रेलवे यातायात प्रभावित रहा। इस बीच रेलवे लाइनों के काम को निपटाया गया। रेलवे द्वारा 4 घंटे के टीआरटी ब्लॉक में 1360 स्लीपरों का टीएसआर किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 01:36 AM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 01:36 AM (IST)
मेगा ब्लॉक लेकर रेलवे ने किए काम, रेल यातायात रहा प्रभावित
मेगा ब्लॉक लेकर रेलवे ने किए काम, रेल यातायात रहा प्रभावित

जागरण संवाददाता, अंबाला : उत्तर रेलवे द्वारा रविवार को मेगा ब्लॉक लेने से रेलवे यातायात प्रभावित रहा। इस बीच रेलवे लाइनों के काम को निपटाया गया। रेलवे द्वारा 4 घंटे के टीआरटी ब्लॉक में 1360 स्लीपरों का टीएसआर किया। जबकि टी 28 मशीन से चंडीगढ़ स्विच पोर्टेशन के साथ त्वरित वेब स्विच का काम चार घंटे में और बीआरएम की काम 3 घंटे 45 मिनट ब्लॉक में 332830 मीटर व सीएसएम व डीजीएस 2 घंटे 45 मिनट ब्लॉक में 2.07 किमी तक काम पूरा किया। इस कारण ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी और ट्रेन के इंतजार में घंटों स्टेशन पर ही प्रतीक्षा करनी पड़ी।

chat bot
आपका साथी