प्रशासन ने भेजे दोनों प्रस्ताव, नई लाइन से आसौदा स्टेशन सीधे जुड़े या नया स्टेशन बने

-एसडीएम ने किया आसौदा स्टेशन का दौरा ग्रामीणों ने रखा पक्ष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:20 AM (IST)
प्रशासन ने भेजे दोनों प्रस्ताव, नई लाइन से आसौदा स्टेशन सीधे जुड़े या नया स्टेशन बने
प्रशासन ने भेजे दोनों प्रस्ताव, नई लाइन से आसौदा स्टेशन सीधे जुड़े या नया स्टेशन बने

-एसडीएम ने किया आसौदा स्टेशन का दौरा, ग्रामीणों ने रखा पक्ष फोटो-12 जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

केएमपी एक्सप्रेस-वे के साथ प्रस्तावित नई रेल लाइन से आसौदा स्टेशन को जोड़ने की मांग प्रबल होने के बाद अब प्रशासन ने दोनों प्रस्ताव सरकार को भेज दिए हैं। इनमें से जो संभव और ज्यादा सुविधाजनक है, उसको प्राथमिकता देने की सिफारिश की गई है। एक प्रस्ताव तो यह है कि जसौर खेड़ी से सीधे मांडौठी तक ऐलीवेटिड ट्रैक बनाने के बजाय यह लाइन वाया आसौदा ले जाने का सुझाव है। दूसरा जो ऐलीवेटिड ट्रैक बनेगा, उसके ऊपर ही न्यू आसौदा के नाम से एक और स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। अब यह सरकार पर निर्भर करेगा कि कौन से प्रस्ताव पर सरकार आगे बढ़ती है। इस सिलसिले में एसडीएम हितेंद्र शर्मा ने आसौदा रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उनके समक्ष ग्रामीणों ने अपना पक्ष रखा। वहीं संबंधित अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि प्रस्तावित रेल कॉरिडोर पर नया स्टेशन बनाने का प्रस्ताव सरकार की प्राथमिकता में भी है। इस पर ग्रामीणों ने असहमति जताई है। ग्रामीणों ने कहा कि न्यू आसौदा के नाम से स्टेशन बनता है तो वह गांव से ज्यादा दूर होगा। ग्रामीणों ने कहा कि नई रेल लाइन पर मांडौठी से एक लाइन आसौदा तक तो आ ही रही है। ऐसे में जसौर खेड़ी की तरफ से भी लाइन आसौदा स्टेशन तक बिछाई जाए तो सरकार का भी भारी भरकम खर्च बचेगा और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। गांव के जिले सिंह ने बताया कि आसौदा स्टेशन को नई लाइन से सीधे जोड़ने पर बड़ी संख्या में लोगों को सुविधा मिलेगी। इधर, एसडीएम की ओर से ग्रामीणों का पक्ष जानने के बाद ही दोनों प्रस्तावों को सिफारिश के साथ सरकार को भेज दिया।

chat bot
आपका साथी