भिवानी रेलवे जंक्शन हुआ वाईफाई, बाईपास रेलवे ट्रैक का उदघाटन

जागरण संवाददाता, भिवानी : इंतजार खत्म। अब आप भिवानी जंक्शन पर फ्री वाई फाई का लाभ ले सकते ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 07:24 PM (IST)
भिवानी रेलवे जंक्शन हुआ वाईफाई, बाईपास रेलवे ट्रैक का उदघाटन
भिवानी रेलवे जंक्शन हुआ वाईफाई, बाईपास रेलवे ट्रैक का उदघाटन

जागरण संवाददाता, भिवानी : इंतजार खत्म। अब आप भिवानी जंक्शन पर फ्री वाई फाई का लाभ ले सकते हैं। बुधवार से जंक्शन पर वाई फाई शुरू हो गया। इसके साथ ही बाईपास रेलवे ट्रैक का उद्घाटन सांसद धर्मबीर ¨सह ने किया। इस बाईपास के शुरू होने से रेल यात्रा सुगम होगी। यह 11 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। भिवानी जंक्शन से हर रोज आवागमन करने वाले करीब 15 हजार यात्रियों की यात्रा भी इस सुविधा के मिलने से आसान होगी।

रेलवे बाईपास बनने से भिवानी-दिल्ली-हिसार के बीच रेल यात्रा सुगम हो जाएगी। इस पर अब मालगाड़ियां भी दौड़ने लगी हैं। भिवानी जंक्शन से होकर हर रोज 7-8 मालगाड़ियां चलती है। बाईपास शुरू होने से भिवानी जंक्शन पर यात्री गाड़ियों की लेट-लतीफी अब नहीं रहेगी। हिसार मार्ग से रोहतक रेल मार्ग को जोड़ने वाले बाइपास के पूरा होने से हिसार व रोहतक की दिशा से आने वाली मालगाड़ियां भिवानी जंक्शन के बजाय सीधे अपने गंतव्य की ओर चलने लग गई हैं। इससे पावर बदलने का झंझट खत्म हो जाएगा और इस दौरान लगने वाला समय बचेगा। 2005-06 में बनाया गया था बाईपास का प्रस्ताव

हिसार से रोहतक रेलमार्ग को बाईपास से जोड़ने का प्रस्ताव वर्ष 2005-06 में बना था। लेकिन यह मामला 2006-07 में ठंडे बस्ते में चला गया। वर्ष 2008-09 में रेल बाइपास का मामला फिर से गर्माया। वर्ष 2011-12 में हिसार व रोहतक रेलमार्ग के बीच ¨लक बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया और मार्किंग भी हुई। इसके बाद से मामला फिर ठंडा सा पड़ गया था। अब निर्माण कार्य पूरा हो गया है। भिवानी रेलवे बाइपास पर जंक्शन केबिन भी बनाया गया है, यहां से बाइपास होकर निकलने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जा सकेगी। हिसार-रोहतक बाईपास ट्रैक से जुड़ने से ईधन के साथ समय भी बचेगा

भिवानी जंक्शन से होकर हर रोज 7 से 8 गाड़ियां गुजरती हैं। लाइन खाली नहीं होने के चलते उनको यहां ठहरना पड़ता था। इंजन बदलने में 30 से 35 मिनट लगती थी। जिससे समय की बर्बादी होती थी। बाइपास बनने के बाद फायदा यह रहेगा कि हिसार से सीधी मालगाड़ियां भिवानी सिटी स्टेशन से होकर रोहतक की ओर बाइपास से निकल सकेंगी। इससे भिवानी जंक्शन से यात्री गाड़ियों का संचालन आसान होगा। अब जंक्शन पर शं¨टग के चलते लाइन क्लियर नहीं होने के कारण सवारी गाड़ियां आउटर पर 10 से 25 मिनट तक खड़ी रहती थी। बाइपास चलने से अब यात्री गाड़ियों को खड़ा नहीं रहना पड़ता। मालगाड़ियों के लिए इस बाइपास के चलते ईंधन की भी बचत होगी। सांसद धर्मबीर ¨सह ने किया रेलवे बाईपास का उद्घाटन

सांसद धर्मबीर ¨सह ने बुधवार को रेलवे बाईपास का उद्घाटन किया वहीं भिवानी जंक्शन पर वाईफाई की सुविधा शुरू की। इसकी सालों से मांग चल रही थी। इस मौके पर सांसद ने कहा कि भिवानी वासियों के लिए यह बेहतरीन सुविधा रहेगी। इस प्रपोजल पर कई साल से काम हो रहा था। भिवानी जंक्शन से अब गाड़ियों का संचालन आसान हो जाएगा। समय की बचत भी होगी। यात्रियों की परेशानी कम होगी। भिवानी के रेल यात्रियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं सुलभ कराने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।

विधायक एवं पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ ने कहा कि भिवानी के लिए जंक्शन पर वाईफाई की सुविधा और बाइपास बनना अच्छी सुविधा है। इसका यात्रियों को पूरा लाभ मिलेगा। इस मौके पर रेलवे बीकानेर मंडल सलाहकार समिति के सदस्य प्रीतम अग्रवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सांसद के प्रयासों से यह बाईपास और वाईफाई शुरू होने की सुविधा मिल सकी है। इस मौके पर बीकानेर मंडल के डीआरएम एके दूबे, सीडीसीएम अभय शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सतीश कुमार मीना, स्टेशन अधीक्षक जीके गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी