ट्रेनों को ट्रैक बदलने में नहीं लगेगी देरी

जासं, फरीदाबाद: अगर रेलवे सुरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिल गई तो अब लोकल ट्रेन तुगलकाबाद स्टेशन से मात्र

By Edited By: Publish:Wed, 19 Aug 2015 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2015 07:41 PM (IST)
ट्रेनों को ट्रैक बदलने में नहीं लगेगी देरी

जासं, फरीदाबाद: अगर रेलवे सुरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिल गई तो अब लोकल ट्रेन तुगलकाबाद स्टेशन से मात्र 8-9 मिनट और पलवल से आधे घंटे में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। बुधवार को तुगलकाबाद से पलवल तक लूप लाइन पर स्पीड ट्रायल किया गया। इस दौरान खाली ट्रेन को ट्रैक बदलते वक्त 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ाया गया। ट्रायल के समय पलवल जाने की दिशा में यह ट्रेन ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर 11:39 बजे और वापसी में दोपहर 2:21 बजे फरीदाबाद से गुजरी। रेलवे अधिकारियों ने दावा किया कि यह ट्रायल पूरी तरह कामयाब रहा है। अब इस ट्रायल की रिपोर्ट रेलवे सुरक्षा आयुक्त के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी।

गौरतलब है कि नई दिल्ली से पलवल तक रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैक बदलते वक्त ट्रेनों की रफ्तार 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा तय है। ऐसे में लोकल ट्रेन को ट्रैक बदलने में पांच मिनट लगते हैं, जबकि एक्सप्रेस ट्रेन को छह से सात मिनट का समय लगता है। गति 30 किलोमीटर प्रतिघंटा होने पर ट्रेन एक मिनट से भी कम समय में ट्रैक बदल लेगी।

chat bot
आपका साथी