आतंक : बदमाशों ने युवक के हथौड़े व राड से पैर तोड़े

एनआइटी थाना क्षेत्र के बड़खल झील चौक पर सोमवार की सुबह बदमाशों ने हिंसा की इंतेहा कर दी।

By JagranEdited By:
Updated: Mon, 06 Dec 2021 08:22 PM (IST)
आतंक : बदमाशों ने युवक के  हथौड़े व राड से पैर तोड़े
आतंक : बदमाशों ने युवक के हथौड़े व राड से पैर तोड़े

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : एनआइटी थाना क्षेत्र के बड़खल झील चौक पर सोमवार की सुबह बदमाशी की इंतिहा दिखी। यहां दिन-दहाड़े एक युवक पर हथौड़े व राड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी ने बचाने की कोशिश भी की तो, दहशत फैलाने के लिए युवकों ने पिस्तौल दिखाई व हवाई फायरिग भी की। इस बीच किसी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया। तब तक बदमाश भाग चुके थे, पर पुलिस टीम ने कुछ ही देर में दो आरोपितों को पकड़ लिया। एनआइटी थाने में तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस तीसरे आरोपित की तलाश कर रही है। रंजिश के चलते किया था हमला

फतेहपुर चंदीला गांव निवासी पीड़ित मनीष ने वर्ष 2020 में आरोपित प्रदीप के भाई योगेश पर थाना एनआइटी थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला किया था। घटना की शिकायत एनआइटी थाने में दर्ज है। आरोप है इसी रंजिश को लेकर बदले की भावना से आरोपितों ने मनीष के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर जो वीडियो वायरल हुए हैं, उसके अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे बड़खल झील चौक के पास कार में सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को घेर लिया और हथौड़े और राड से उस पर एक के बाद एक प्रहार कर पैर तोड़ दिए। इस दौरान एक व्यक्ति और एक महिला ने बीच-बचाव के उद्देश्य से पहल करने की कोशिश की, पर बदमाशों ने पिस्तौल दिखा दी। इस दौरान हवाई फायरिग भी की गई। इसके बाद और किसी की हिम्मत नहीं हुई। युवक को अधमरा छोड़ बदमाश फरार हो गए। इस बीच किसी ने डायल 112 पर फोन कर सूचित किया। तब ईआरवी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र की टीम मौके पर पहुंची और फरार हुए बदमाशों का पीछा कर दो आरोपितों ललित और प्रदीप को काबू कर लिया है। तीसरा आरोपित सचिन मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। घायल मनीष को पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपित भी फतेहपुर चंदीला गांव के रहने वाले हैं। जमानत पर बाहर था मनीष व आरोपित

पुलिस उपायुक्त (उपायुक्त) नीतीश अग्रवाल के अनुसार आरोपित प्रदीप के भाई की हत्या के प्रयास में मार्च में थाना एनआइटी में मुकदमा दर्ज था। इस मुकदमे में मनीष को एक जून 2020 को गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल वह जमानत पर था। इसी तरह से आरोपित प्रदीप भी एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में 13 जनवरी 2021 से जमानत पर था। वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी दिल्ली नंबर की है। प्रदीप ने यह कार राजकुमार नामक व्यक्ति से खरीदी थी। हथौड़ा गैंग की यादें हुईं ताजा

पिछले एक-दो साल में जिले में हथौड़ा गैंग द्वारा कई वारदात को अंजाम दिया गया था। ये बदमाश पहले हथौड़ा व राड से हमला करते थे, इसके बाद वीडियो वायरल कर देते थे ताकि गैंग की दहशत बनी रहे और उनका सिक्का चलता रहे। मंथली उगाही के लिए भी ऐसे वीडियो वायरल किए जाते थे। हालांकि पुलिस ने हथौड़ा गैंग का सफाया कर दिया है, लेकिन सोमवार को हुई इस वारदात ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया। वायरल वीडियो को बार-बार देखा जा रहा था। हमलावर गाली देते हुए जमीन पर पड़े युवक के पैर पर बार-बार हथौड़े व राड से हमला कर रहे थे।