Faridabad Crime: सीए की बेटी से 7.59 करोड़ की ठगी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपित नेपाल से गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आ चुका है कि साइबर ठगी के गिरोह के तार चीन दुबई और नेपाल से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार ऑनलाइन अवैध ट्रेडिंग के तार आगरा के एमीनेंट अपार्टमेंट के रहने वाले डिब्बा कारोबारी स्वदेश वर्मा उर्फ गागा से जुड़े होने के सुराग मिले थे।

By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman Publish:Sun, 30 Jun 2024 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 05:38 PM (IST)
Faridabad Crime: सीए की बेटी से 7.59 करोड़ की ठगी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपित नेपाल से गिरफ्तार
सीए की बेटी से 7.59 करोड़ की ठगी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

HighLights

  • आगरा के चर्चित डिब्बा कारोबारी है आरोपित स्वदेश वर्मा उर्फ गागा
  • साइबर ठगी के गिरोह के तार चीन, दुबई और नेपाल से जुड़े हुए हैं

प्रवीन कौशिक, फरीदाबाद। सीए की बेटी के साथ सात करोड़ 59 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने आगरा शहर का चर्चित अवैध वायदा एक्सचेंज (डिब्बा) कारोबारी स्वदेश वर्मा उर्फ गागा को गिरफ्तार कर लिया है।

पता चला है कि पुलिस आरोपित को नेपाल से पकड़कर लाई है। अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर ले लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस टीम उसे आगरा भी गई थी। कई स्थानों पर ले जाकर इस मामले से जुड़े सबूत एकत्रित किए गए हैं। इस मामले में शामिल उसके साथियों के बारे में भी पता किया जा रहा है। 

गिरोह के तार चीन, दुबई और नेपाल से जुड़े

पुलिस जांच में सामने आ चुका है कि साइबर ठगी के गिरोह के तार चीन, दुबई और नेपाल से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार ऑनलाइन अवैध ट्रेडिंग के तार आगरा के खंदारी में एमीनेंट अपार्टमेंट के रहने वाले डिब्बा कारोबारी स्वदेश वर्मा उर्फ गागा से जुड़े होने के सुराग मिले थे। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराया गया था। इसके बाद आरोपित गागा को आगरा से गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने आरोपित गागा के साथ शनिवार को आगरा में कुछ जगह छानबीन की है। यहां पता चला है कि गागा का काम कुछ युवक संभालते हैं। उनका पता लगाया जा रहा है। गागा की गिरफ्तारी की खबर के बाद आगरा पुलिस भी सक्रिय हो गई है। गागा और उससे जुड़े लोगों की कुंडली बनाई जा रही है।

इस तरह हुई ठगी

साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-15 में रहने वाली एक युवती ने दी शिकायत में बताया कि उनके पिता सीए हैं। वह अपने पिता के साथ दिल्ली स्थित आफिस में प्रबंधन का काम देखती है। इसके साथ अलग से शेयर मार्केट में पिछले सा साल से ट्रेडिंग भी कर रही थी। चार जनवरी 2024 को उसके फेसबुक अकाउंट पर शेयर मार्केट में निवेश करने का एक लिंक आया। उसने उस लिंक पर क्लिक कर लिया। उसके बाद उसे एक वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ दिया गया। 

18 मार्च तक उस ग्रुप में आई अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं देखती रही। उसमें देखा कि जो लोग निवेश कर रहे हैं, उन्हें किस तरह मोटा मुनाफा हो रहा है। उसके बाद उसने ग्रुप में अपने रुपये निवेश करने की सहमति जताई।इसके बाद धीरे-धीरे करके वह पैसे निवेश करती चली गई। उसकी निवेश की हुई कुल रकम सात करोड़ 59 लाख रुपये हो गई। आरोपितों से अपनी रकम मुनाफा सहित वापस करने के लिए कहती तो वह और निवेश करने की बात कहते थे। वह समझ गई कि उसके साथ ठगी हो रही है। 

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime: पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला को कुचला; पत्नी को चेकअप करवाने ले जा रहा था अस्पताल

chat bot
आपका साथी