शनिवार को होगा चौथी लाइन का ट्रायल

चौथी लाइन के विस्तार को लेकर फरीदाबाद सेक्शन में कार्य शुरू हो गया है। इसके विस्तार से तुगलकाबाद से पलवत तक ट्रेन चौथी लाइन पर दौड़ने लगेंगी। अभी तक चौथी लाइन बल्लभगढ़ से पलवल तक शुरू हो पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:19 AM (IST)
शनिवार को होगा चौथी 
लाइन का ट्रायल
शनिवार को होगा चौथी लाइन का ट्रायल

जासं, फरीदाबाद : चौथी लाइन के विस्तार को लेकर फरीदाबाद सेक्शन में कार्य शुरू हो गया है। इसके विस्तार से तुगलकाबाद से पलवल तक ट्रेन चौथी लाइन पर दौड़ने लगेंगी। अभी तक चौथी लाइन बल्लभगढ़ से पलवल तक शुरू हो पाई है। शनिवार को दिनभर तुगलकाबाद से बल्लभगढ़ तक हाईस्पीड इंजन का ट्रायल किया जाएगा। ऐसे में लाइन पर बैठना जानलेवा साबित हो सकता है। रेलवे ने लाइनों के किनारे बसे लोगों से लाइन पर न आने की अपील की है। ट्रेन को रफ्तार देने के लिए तुगलकाबाद से मथुरा तक चौथी लाइन बिछाने की योजना पर कार्य चल रहा है। प्रोजेक्ट को मथुरा की ओर पूरा कर लिया गया है, लेकिन ओल्ड फरीदाबाद और न्यूटाउन स्टेशन के बीच करीब चार किलोमीटर तक अभी पूरा नहीं हो पाया है। दिल्ली की ओर तुगलकाबाद से फरीदाबाद केबिन तक भी काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा बल्लभगढ़ से पलवल तक आगरा पैसेंजर समेत कई शटल ट्रेनें और मालगाड़ियां चौथी लाइन से गुजरती हैं। फरीदाबाद-पलवल सेक्शन के ट्रैफिक इंस्पेक्टर कुमार घनश्याम ने बताया कि शनिवार को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक हाईस्पीड इंजन से तुगलकाबाद से बल्लभगढ़ तक ट्रायल होना है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति रेलवे लाइन पर बैठता है तो उसके लिए जानलेवा साबित होगा।

chat bot
आपका साथी