जाखल जंक्शन का पांच साल बाद निरीक्षण करेंगे महाप्रबंधक

जाखल रेलवे जंक्शन का निर्माण अंग्रेजों के शासनकाल में हुआ था। समय के अनुसार सुविधा भी बढ़ती गई। लेकिन अन्य रेलवे स्टेशनों के मुकाबले यहां सुविधाएं अपर्याप्त हैं। यहीं कारण है कि आज तक यहां पर एटीएम की सुविधा तक नहीं है। रेलवे स्टेशन पर एटीएम की सुविधा न होने अपने आप में पिछड़ा हुआ माना जाता है। अगर किसी यात्री को रुपये की जरूरत पड़ जाए तो शहर में जाना पड़ रहा है। लेकिन आने वाले समय में यह समस्या दूर हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 07:42 AM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 07:42 AM (IST)
जाखल जंक्शन का पांच साल बाद निरीक्षण करेंगे महाप्रबंधक
जाखल जंक्शन का पांच साल बाद निरीक्षण करेंगे महाप्रबंधक

संवाद सूत्र, जाखल:

जाखल रेलवे जंक्शन का निर्माण अंग्रेजों के शासनकाल में हुआ था। समय के अनुसार सुविधा भी बढ़ती गई। लेकिन अन्य रेलवे स्टेशनों के मुकाबले यहां सुविधाएं अपर्याप्त हैं। यहीं कारण है कि आज तक यहां पर एटीएम की सुविधा तक नहीं है। रेलवे स्टेशन पर एटीएम की सुविधा न होने अपने आप में पिछड़ा हुआ माना जाता है। अगर किसी यात्री को रुपये की जरूरत पड़ जाए तो शहर में जाना पड़ रहा है। लेकिन आने वाले समय में यह समस्या दूर हो सकती है।

रेलवे मंडल के महाप्रबंधक 24 फरवरी केा जाखल जंक्शन का निरीक्षण करने के लिए आ रहे है। वैसे नियम है कि हर पांच साल बाद महाप्रबंधक रेलवे स्टेशन व जंक्शन का निरीक्षण करते है। इसी के तहत वो भी आ रहे है। लेकिन इस बार उन्हें समस्याओं से दो चार जरूर होना पड़ेगा। हालांकि स्थानीय अधिकारी रेलवे स्टेशन पर मौजूद कमियों को दूर करने में लगे हुए है।

महाप्रबंधक के दौरे से पूर्व डिवीजन के सभी अधिकारी अपने स्तर के कार्यों को निपटा कर उसके सही प्रारूप को दिखाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। जाखल जंक्शन के अधीनस्थ 18 स्टेशन आते हैं। इन स्टेशनों का कार्यों का मुख्य दफ्तर है जाखल जंक्शन ही है। जंक्शन वॉइस के अधीनस्थ स्टेशनों पर भी करोड़ों रुपये के निर्माण कार्य चल रहे हैं। महाप्रबंधक इनका भी निरीक्षण करेंगे। लेकिन समस्याएं अधिक सुनने को मिलेंगी। कर्मचारी जिन कमरों में रह रहे है वो खंडर हो चुके है। इन कमरों को बनाने का अभी तक कोई प्रपोजल नहीं है।

------------------------------------------------------------------------------------

महाप्रबंधक के सामने ये होगी मुख्य मांग

- नए क्वार्टरों का जल्द हो निर्माण

-रेलवे स्टेशन पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खोलने।

-बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड का निर्माण करवाना।

-कालोनी में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाना।

-स्टेशन पर स्थित आराम कक्षा को दुरुस्त करना।

-रेलवे स्टेशन पर बनी पानी की टंकियों की सफाई करवाना।

-रेलवे स्टेशन से हरियाली को दुरुस्त करना।

-स्टेशन के आसपास किए गए अवैध कब्जे को छुड़वाना।

-स्टेशन पर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाना।

-स्टेशन पर एटीएम की सुविधा मिले।

-----------------------------------------------

जाखल जंक्शन पर सुविधा कुछ नहीं है। कर्मचारियों की मांगों को नजरांदाज किया जा रहा है। 24 फरवरी को महाप्रबंधक का प्रस्तावित दौरा है। पांच साल बाद महाप्रबंधक स्टेशन का निरीक्षण करते है। उन्होंने मांग की लिस्ट तैयार कर ली है। महाप्रबंधक के सामने मांगें रखी जाएगी। उम्मीद है कि इस बार हमारी मांगे पूरी होगी। यह मांगे यूनियन के अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए भी है।

अरुण नेगील

सचिव नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन जाखल।

chat bot
आपका साथी