Haryana News: छापेमारी के दौरान महिला के पास से बरामद हुए नौ जिंदा कारतूस, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा का चुनाव होना है। फतेहाबाद जिले की पुलिस ने एसपी के निर्देश पर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने बाबा राणधीर मंदिर के पास वार्ड नंबर- 5 से एक शख्स के घर पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में लाहन बरामद नौ जिंदा कारतूस बरामद की।

By Amit Kumar Edited By: Rajiv Mishra Publish:Sun, 30 Jun 2024 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 04:13 PM (IST)
Haryana News: छापेमारी के दौरान महिला के पास से बरामद हुए नौ जिंदा कारतूस, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने तलाशी के दौरान नौ जिंदा कारतूस बरामद की (फाइल फोटो)

HighLights

  • कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटी भूना पुलिस
  • सर्च अभियान के दौरान एक महिला के पास से नौ जिंदा कारतूस बरामद की
  • पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर चलाया सर्च अभियान

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटी भूना पुलिस ने सर्च अभियान के तहत दो अलग-2 जगहों से गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला एवं एक पुरुष आरोपित को गिरफ्तार किया।

उनके कब्जे से नौ जिन्दा कारतूस 32 बोर एवं 100 लीटर लाहन व 2 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की। पकड़े आरोपितों की पहचान ज्योति पत्नी रवि भूना व राजकुमार वासी एमपी सोत्र के रूप में हुई है।

पुलिस ने सुचना के आधार पर ली तलाशी

थाना भूना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान आस्था मोदी के दिशा निर्देशानुसार भूना में चलाया सर्च अभियान के तहत भूना पुलिस की दो अलग-अलग टीमें गठित की गई थी।

इसके तहत महिला एसआई शिक्षा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भूना के बाबा राणधीर मंदिर के नजदीक वार्ड पांच में रहने वाले रवि के घर पर गुप्त सूचना के आधार नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी में उसकी पत्नी ज्योति के पास से नौ जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Haryana News: नायब सरकार ने पंडित-मौलवी समेत सभी धर्मों के पुजारियों की कर दी मौज, वेतन सहित मिलेंगी ये सुविधाएं

महिला एक्ट में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज

जिसके बाद आरोपित महिला ज्योति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एक अन्य मामले में एचसी बुद्धराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव एमपी सोत्र के क्षेत्र से अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस को अवैध शराब तस्कर राजकुमार पुत्र करनैल सिंह वासी एमपी सोत्र को काबू कर उसके कब्जे से 100 लीटर लाहन एवं 2 लीटर नाजायज शराब (हथकढ़) बरामद की।

यह भी पढ़ें- Faridabad Crime: पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला को कुचला; पत्नी को चेकअप करवाने ले जा रहा था अस्पताल

chat bot
आपका साथी