हिसार से बठिडा तक बिछेगी डबल लाइन, तैयारी शुरू

भट्टूकलां से होते हुए अब हिसार से बठिडा तक डबल रेलवे लाइन बिछाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। रेल विभाग ने इस संबंध में प्रथम चरण का कार्य किया। अब दूसरे चरण में मिट्टी जांच की रिपोर्ट भी ली जाएगी। बीकानेर मंडल के डीआरएम भी बीकानेर से सिरसा होते हुए हिसार में शनिवार को रेलवे अधिकारियों की बैठक लेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 07:35 AM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 07:35 AM (IST)
हिसार से बठिडा तक बिछेगी डबल लाइन, तैयारी शुरू
हिसार से बठिडा तक बिछेगी डबल लाइन, तैयारी शुरू

संवाद सूत्र, भट्टूकलां :

भट्टूकलां से होते हुए अब हिसार से बठिडा तक डबल रेलवे लाइन बिछाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। रेल विभाग ने इस संबंध में प्रथम चरण का कार्य किया। अब दूसरे चरण में मिट्टी जांच की रिपोर्ट भी ली जाएगी। बीकानेर मंडल के डीआरएम भी बीकानेर से सिरसा होते हुए हिसार में शनिवार को रेलवे अधिकारियों की बैठक लेंगे। डबल रेलवे ट्रैक बिछाने को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इस लाइन के डबल होने के बाद गाड़ियों के क्रॉसिग को लेकर कोई समस्या नहीं रहेगी। कम समय में लंबी दूरी की गाड़ियां इस रूट से चलाने को लेकर रेलवे विभाग ने पूरी तैयारियां शुरू कर दी है। डबल लाइन बिछाई जाने को लेकर पहले चरण में सर्वे किया गया था। अब दूसरे चरण में मिट्टी जांच इस कार्य में शामिल हैं। विदित रहे कि रेलवे विभाग पहले ही हिसार से बठिडा तक रेलवे विद्युतीकरण का काम पूरा किया जा चुका है।

-----------------------

रेलवे पुल पहले ही डबल लाइन के अनुसार :

हिसार से लेकर बठिडा तक रेलवे विभाग ने हिसार से लेकर डबवाली तक करीब 30 से अधिक आरओबी व आरयूबी बनाए हुए है। ये सभी डबल लाइन के अनुसार है। कई जगह इनका काम चल रहा है। ऐसे में जहां निर्माणाधीन है उस संबंधित रिपोर्ट भी रेलवे अधिकारी डीआरएम से सांझा करेंगे।

----------------------------

रेलवे बीकानेर जोन डीआरएम शनिवार को सिरसा से होते हुए हिसार व भिवानी जाने की सूचना प्राप्त हुई। डबल लाइन के लिए काम चल रहा है। इसी सिलसिले में अधिकारी आ रहे है।

- वासूदेव भक्त, अधीक्षक, रेलवे स्टेशन, भट्टूकलां।

chat bot
आपका साथी