Gurugram News: 2016 में जिला पार्षद का चुनाव लड़ने वाले 23 उम्मीदवार अयोग्य घोषित

Gurugram News चुनावी नियमों को ताख पर रखने वाले 23 प्रत्याशियों को 2022 में चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। 2016 में जिला परिषद के उम्मीदवार रहे इन 23 लोगों ने चुनाव आयोग के बार-बार नोटिस के बावजूद भी चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं दिया है।

By Satyendra SinghEdited By: Publish:Wed, 26 Oct 2022 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2022 05:17 PM (IST)
Gurugram News: 2016 में जिला पार्षद का चुनाव लड़ने वाले 23 उम्मीदवार अयोग्य घोषित
2016 में जिला पार्षद का चुनाव लड़ने वाले 23 उम्मीदवार अयोग्य घोषित : जागरण

गुरुग्राम, जागरण टीम: चुनावी नियमों को ताख पर रखने वाले 23 प्रत्याशियों को 2022 में चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। 2016 में जिला परिषद के उम्मीदवार रहे इन 23 लोगों ने चुनाव आयोग के बार-बार नोटिस के बावजूद भी चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं दिया है। 35 प्रत्याशियों ने राज्य चुनाव आयोग को खर्च का ब्योरा नहीं दिया था। कई बार नोटिस देने के बाद 12 उम्मीदवारों ने खर्च की गई राशि का हिसाब दे दिया।

10 जनवरी 2016 को पंचायती राज के लिए जिला पार्षद, पंचायत समिति, सरपंच और पंच पदों के लिए चुनाव हुए थे। हरियाणा पंचायती राज चुनाव नियमावली-1996 के तहत जिला परिषद के उम्मीदवार को 2016 के चुनाव में दो लाख रुपये तक की राशि चुनाव खर्च के लिए तय की गई थी। सभी उम्मीदवारों को चुनावी खर्च की पूरी रिपोर्ट रोजाना चुनाव आयोग को देनी होती है।

जिला परिषद के विभिन्न वार्डों में उम्मीदवार रहे 35 लोगों ने राज्य चुनाव आयोग को चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य चुनाव आयोग को 13 अक्टूबर 2017 को चुनावी खर्च का ब्योर देने में असमर्थ रहने वाले 35 प्रत्याशियों की रिपोर्ट भेजी। उसके बाद राज्य चुनाव आयोग ने इन सभी 35 प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

राज्य चुनाव आयुक्त डा. दलीप सिंह ने चार दिसंबर 2019 को सभी 35 प्रत्याशियों को व्यक्तिगत रूप से सुनने के लिए मौका दिया। उसके बाद 23 प्रत्याशियों का किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिला। राज्य चुनाव आयुक्त ने सभी 23 उम्मीदवारों को अगले तीन साल के लिए पंचायती राज के किसी भी चुनाव में प्रत्याशी होने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया।

अयोग्य घोषित किए गए प्रत्याशियों के नाम की सूची

उम्मीदवार का नाम, पिता/पति का नाम, वार्ड संख्या

राजेश कुमार, कंवरपाल, दो

देवेंद्र, हंस राज, दो

सतिन्द्र, नाहर सिंह, दो

नागेन्द्र सिंह, मामराज, दो

सीमा देवी, रविंद्र, तीन

नन्ही देवी, रणधीर सिंह, तीन

हंस राज, तेज सिंह, तीन

पुष्पा देवी, सुनील कुमार, पांच

सुखपाल सिंह, मूला राम, छह

दीपक सैन, रामकिशन सैन, छह

ममता यादव, तेजपाल, सात

रेखा देवी, कंवर सिंह, सात

पूनम, धर्मवीर, आठ

ममता यादव, प्रवीन कुमार, आठ

राजबाला, प्रदीप कुमार, आठ

बिमला देवी, मुकेश कुमार, नौ

धर्म सिंह, जीवन सिंह, 10

मनोज कुमार, परमाल सिंह, 11

पवन सिंह, रतिराम, 13

नरेंद्र कुमार, दानीराम, 13

सत्यनारायण, रघुवीर सिंह, 13

जोगिंदर सिंह, राम अवतार, 14

ममता अमित, 15

chat bot
आपका साथी