गुरुग्राम में मंदिर गए NSG कमांडो की करंट लगने से मौत

एनएसजी में कमांडो मधुसूदन दूबे 42 वर्ष के थे। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के लालगंज के रहने वाले थे। मौत के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया और उनका शव गृहजनपद भेज दिया गया। मानेसर थाना क्षेत्र में एनएसजी कैंपस के अंदर मंदिर में पूजा करने के दौरान मंदिर के पीछे लकड़ी उठाते समय फेंसिंग में हाथ लगने से करंट से एनएसजी कमांडो की मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Geetarjun Publish:Sat, 29 Jun 2024 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2024 08:35 PM (IST)
गुरुग्राम में मंदिर गए NSG कमांडो की करंट लगने से मौत
गुरुग्राम में मंदिर गए NSG कमांडो की करंट लगने से मौत।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मानेसर थाना क्षेत्र में एनएसजी कैंपस के अंदर मंदिर में पूजा करने के दौरान मंदिर के पीछे लकड़ी उठाते समय फेंसिंग में हाथ लगने से करंट से एनएसजी कमांडो की मौत हो गई। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

एनएसजी में कमांडो 42 वर्षीय मधुसूदन दूबे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के लालगंज के रहने वाले थे। वह 2005 में बीएसएफ में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे। वर्ष 2020 में वह डेपुटेशन पर मानेसर एनएसजी में बतौर कमांडो आए थे। शुक्रवार सुबह आठ बजे एनएसजी परिसर में ही बने मंदिर में वह पूजा करने गए थे।

वर्षा से काफी लकड़ियां मंदिर के पीछे पड़ी थीं। इन्हें हटाने के दौरान इनका हाथ पास में ही फेंसिंग से लग गया। करंट लगने से वह बेहोश हो गए। आसपास के लोग फौरन उन्हें अस्पताल ले गए। यहां ड\क्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग शनिवार को गुरुग्राम पहुंचे। इसके बाद वह शव लेकर गृह जनपद के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी