किसान आंदोलन के दौरान हिसार में रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

डीएसपी ने आरएएफ व जीआरपी को तालमेल बनाने और दूसरे स्टेशनों के थाना व चौकी प्रभारियों को आपस में तालमेल बनाने के दिशा-निर्देश दिए हैं । जहां भी किसान रेल रोकेंगे वहां पहले से ही एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की तैनाती की जाएगी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 09:19 AM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 09:19 AM (IST)
किसान आंदोलन के दौरान हिसार में रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
हिसार में किसान चिड़ौद, आमदपुर, उकलाना-बरवाला व रामायण-मय्यड़ गांव में चार जगह ट्रेन रोकेंगे

हिसार, जेएनएन। किसानों के 18 फरवरी को रेल रोको आह्वान पर रेलवे पुलिस अलर्ट हो गई है। रेलवे के डीएसपी गुरदयाल सिंह ने सोमवार को सभी जीआरपी व आरएएफ थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएसपी ने कहा कि आंदोलन के दौरान उपद्रव सहन नहीं किया जाएगा। जिन लाेगों ने रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उनके साथ सख्ती से निपटेंगे।

डीएसपी ने आरएएफ व जीआरपी को तालमेल बनाने और दूसरे स्टेशनों के थाना व चौकी प्रभारियों को आपस में तालमेल बनाने के दिशा-निर्देश दिए। जहां भी किसान रेल रोकेंगे वहां पहले से ही एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की तैनाती की जाएगी। इस मौके पर हिसार से जीआरपी एचएचओ इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, हांसी से सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, भिवानी से सब इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह सहित जाखल चौकी इंचार्ज मौजूद रहे

वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय किसान मजदूर समन्वय संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जाट धर्मशाला में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता रघुवीर कुंडू ने की। बैठक में काला कनोह, सतबीर पूनिया, शमशेर नंबरदार, कुलदीप खरड़, सतबीर धायल, राजु भगत, प्रदीप नियाणा, रामबीर न्यौली व कुलदीप पूनिया सहित अन्य किसान नेताओं ने भाग लिया। बैठक में किसान नेताओं ने किसान आंदोलन को लेकर विस्तार से चर्चा की और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 16 फरवरी को दीनबंधु चौधरी छोटूराम की जयंती सभी टोल प्लाजा पर धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।

इसके साथ ही 18 फरवरी को रेल रोको अभियान में चिड़ौद, आदमपुर, उकलाना-बरवाला व रामायण मय्यड़ पर दोपहर 12 बजे अनुशाासन व शांतिप्रिय तौर पर किया जाएगा। वहीं बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 18 फरवरी को खरक पूनिया व बालसमंद में होने वाली किसान रैली को लेकर कमेटी गठित करते हुए प्रचार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

रेलवे रद कर सकता है ट्रेनें

वहीं रेलवे के पास जैसे-जैसे सूचना आ रही है रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद किया जा रहा है। एेसा रेलवे रेल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कर रहा है। रेलवे की ओर से हरियाणा के कई रूटों पर ट्रेनें रद की जा सकती है। रेलवे ने 18 फरवरी के लिए पार्सल ऑर्डर भी कैंसिल कर दिए हैं।

chat bot
आपका साथी