घोड़ा फार्म रोड फाटक पर आरओबी या आरयूबी के निर्माण की फिजिबिलिटी चैक करवाएगी पीडब्ल्यूडी

घोड़ा फार्म रोड स्थित रेलवे फाटक पर आरओबी या आरयूबी बनाए जाने की संभावना की जांच को लेकर लोकनिर्माण विभाग द्वारा रेलवे के बीकानेर मंडल को पत्र लिखा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 12:30 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 12:30 PM (IST)
घोड़ा फार्म रोड फाटक पर आरओबी या आरयूबी के निर्माण की फिजिबिलिटी चैक करवाएगी पीडब्ल्यूडी
घोड़ा फार्म रोड फाटक पर आरओबी या आरयूबी के निर्माण की फिजिबिलिटी चैक करवाएगी पीडब्ल्यूडी

जागरण संवाददाता, हिसार

घोड़ा फार्म रोड स्थित रेलवे फाटक पर आरओबी या आरयूबी बनाए जाने की संभावना की जांच को लेकर लोकनिर्माण विभाग द्वारा रेलवे के बीकानेर मंडल को पत्र लिखा जाएगा। यह आश्वासन विभाग के डिविजन नंबर 1 के कार्यकारी अभियंता ने एकता संगठन को दिया है।

एकता संगठन के प्रधान विरेंद्र नरवाल ने बताया कि घोड़ा फार्म रोड पर डीएन कॉलेज हॉस्टल के सामने

स्थित 95 नंबर फाटक पर आरओबी या आरयूबी बनाने की मांग को लेकर संगठन ने 27 अगस्त को उपायुक्त अशोक कुमार मीणा को ज्ञापन सौंप कर धरना देने की इजाजत की मांग की थी। इस पर उपायुक्त ने इसको लेकर संगठन प्रतिनिधिमंडल से

पूरी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की और इसको लेकर जल्द कार्यवाही करने के

निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के बाद संगठन ने लोकनिर्माण विभाग बीएंडआर डिविजन नंबर

1 के कार्यकारी अभियंता विशाल से मिलकर इसके बारे में जानकारी हासिल की।

उन्होंने बताया कि कार्यकारी अभियंता ने संगठन को आश्वासन दिया है कि इसके बारे में जल्द ही रेलवे के बीकानेर मंडल को

पत्र भेज कर घोड़ा फार्म रोड स्थित रेलवे फाटक पर आरओबी या आरयूबी बनाए जाने की संभावना की जांच करवाने के लिए कहा जाएगा। इस दौरान विभाग भी रेलवे का साथ देगा। रेलवे की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग द्वारा इसको लेकर ग्रांट

जारी करने के लिए प्रदेश सरकार को लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी