Haryana News: डबल कंटेनर मालगाड़ियों के रास्ते आड़े आ रहे दो पुल, हिसार और भिवानी में ऊंचे किए जाएंगे ब्रिज

हिसार के रास्ते पंजाब तक डबल कंटेनर वाली मालगाड़ियों से माल पहुंचने में दो पुल आड़े आ रहे हैं। रेलवे की हिसार के जिंदल पुल और भिवानी के सिटी में बने पुल को ऊपर उठाया जाएगा। पुल नीचे होने के कारण डबल कंटेनर वाली गाड़ी नहीं निकल सकती। पुल को ऊंचा उठाने के लिए रेलवे ने सर्वे भी पूरा कर लिया है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 06 Oct 2023 02:13 PM (IST) Updated:Fri, 06 Oct 2023 02:13 PM (IST)
Haryana News: डबल कंटेनर मालगाड़ियों के रास्ते आड़े आ रहे दो पुल, हिसार और भिवानी में ऊंचे किए जाएंगे ब्रिज
डबल कंटेनर मालगाड़ियों के रास्ते आड़े आ रहे पुल किए जाएंगे ऊंचे

HighLights

  • डबल कंटेनर मालगाड़ियों के रास्ते दो पुल पड़ रहे नीचे
  • हिसार में जिंदल पुल और भिवानी का सिटी पुल उठाए जाएंगे
  • पुल को ऊंचा उठाने के लिए रेलवे ने सर्वे किया पूरा

जागरण संवाददाता, हिसार। Two Bridges Will Increase in Hisar and Bhiwani हिसार के रास्ते पंजाब तक ज्यादा माल पहुंचने में दो पुल आड़े आ रहे हैं। रेलवे की तरफ से अब हिसार के जिंदल पुल (Jindal Bridge) और भिवानी के सिटी में बने पुल (Bridge In Bhiwani) को ऊपर उठाया जाएगा।

यह पुल आठ मीटर से ज्यादा ऊंचे होंगे ताकि मालगाड़ी की डबल कंटेनर ट्रेन को चलाया जा सके। पुल नीचे होने से अभी कंटेनर रखकर गाड़ी नहीं निकल सकती। पुल को ऊंचा उठाने के लिए रेलवे की तरफ से सर्वे भी कर लिया गया है। इस पर काम जल्द शुरू भी हो सकता है।

डबल कंटेनर योजना के लिए पुल पड़ रहे हैं नीचे

उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में हिसार और भिवानी के स्टेशन आते हैं। इन जिलों में रेलवे की तरफ से रेलवे लाइन के ऊपर से सालों पहले पुल बनाए गए थे। मगर उस समय न इलेक्ट्रिक लाइन थी न ही डबल स्टेक कंटेनर ट्रेन को चलाने की योजना थी। पुल को सामान्य रूप से करीब 6.7 मीटर तक ऊंचाई के साथ बनाया गया। इसके नीचे इलेक्ट्रिक ट्रेन को तो गुजरने में दिक्कत नहीं हुई मगर अब रेलवे की डबल कंटेनर योजना के लिए पुल नीचे पड़ रहे हैं।

हिसार का जिंदल पुल और भिवानी का सिटी पुल होगा ऊंचा

अगर इन पुल के नीचे यदि डबल डेकर मालगाड़ी को निकाला जाता है तो यह उससे भिड़ेंगी और हादसा होने का डर है। बीकानेर मंडल ने अब हिसार के जिंदल पुल और भिवानी के सिटी पुल को ऊंचा उठाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से दिल्ली, रेवाड़ी या अन्य जगह से भिवानी होते हुए मालगाड़ी हिसार के रास्ते रायपुर स्टेशन की तरफ से पंजाब जा सकेगी। सर्वे किया पूरा रेलवे की तरफ से दोनों पुल की ऊंचाई को लेकर सर्वे पूरा हो गया है। इसमें कोई तोड़फोड़ नहीं होगी। इनको पिल्लर के पास ही उठाया जाएगा। इसका पूरा काम रेलवे को करना है।

पुल की ऊंचाई बढ़ने पर उसके साथ लगती सड़क को भी रेलवे ही लेवल पर करके देगा। अभी 6.7 मीटर है ऊंचाई रेलवे अधिकारियों की मानें तो भी रेलवे के हिसार जिंदल पुल की ऊंचाई 6.7 मीटर है। इसको करीब 1.3 मीटर तक ऊंचा उठाकर आठ मीटर तक ले जाने की योजना है। इससे डबल कंटेनर ट्रेन आराम से निकल जाएगी।

ये भी पढ़ें- राज्य में भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर रैली की तैयारी, अमित शाह भी होंगे शामिल

chat bot
आपका साथी