एक्सप्रेस गाड़ियों का होगा उचाना स्टेशन पर शनिवार, रविवार को ठहराव

एसएस जैन सभा के महामंत्री दयानंद जैन ने बताया कि 15, 16 व 21, 22 सितंबर को ¨छदवाड़ा एक्सप्रेस का रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। इसको लेकर नार्थ रेलवे से लेटर जारी हुआ है। जैन समाज द्वारा दिल्ली रेलवे के उच्चाधिकारियों से यहां चातुर्मास के दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 01:41 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 01:41 AM (IST)
एक्सप्रेस गाड़ियों का होगा उचाना स्टेशन पर शनिवार, रविवार को ठहराव
एक्सप्रेस गाड़ियों का होगा उचाना स्टेशन पर शनिवार, रविवार को ठहराव

संवाद सूत्र, उचाना : एसएस जैन सभा के महामंत्री दयानंद जैन ने बताया कि 15, 16 व 21, 22 सितंबर को ¨छदवाड़ा एक्सप्रेस का रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा। इसको लेकर नार्थ रेलवे से लेटर जारी हुआ है। जैन समाज द्वारा दिल्ली रेलवे के उच्चाधिकारियों से यहां चातुर्मास के दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ी नंबर 14626 सुबह 8:49, दिल्ली की तरफ से आने वाली गाड़ी नंबर 14625 का रूकने का समय 9:35 सुबह है। अवैध आसाम एक्सप्रेस भी दिल्ली से उचाना होते हुए पंजाब की तरफ जाते समय शाम को 7:30 पर स्टेशन पर रुकेगी। 16, 23 सितंबर को सुबह 6:41 पर पठानकोट एक्सप्रेस का भी ठहराव होगा। यह पठानकोट से चलकर पंजाब से होते हुए दिल्ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी