चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए हर नेता के द्वार पर दस्तक देने का निर्णय

चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर देव भूमि रेल यात्री अधिकार संघर्ष समिति ने संघर्ष तेज कर दिया है। क्षेत्रवासियों की महत्वपूर्ण मांग को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए समिति ने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और सत्तारूढ़ दल के पदाधिकारियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 12:47 AM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 12:47 AM (IST)
चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए हर नेता के द्वार पर दस्तक देने का निर्णय
चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए हर नेता के द्वार पर दस्तक देने का निर्णय

जागरण संवाददाता, कैथल : चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर देव भूमि रेल यात्री अधिकार संघर्ष समिति ने संघर्ष तेज कर दिया है। क्षेत्रवासियों की महत्वपूर्ण मांग को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए समिति ने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और सत्तारूढ़ दल के पदाधिकारियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। इस क्रम में शनिवार को कलायत हलका से आजाद विधायक जयप्रकाश को कैथल स्थित आवास पर ज्ञापन दिया गया। समिति संस्थापक रामकुमार नायक, अध्यक्ष रोहताश धानियां, महासचिव दया शंकर गर्ग, उपाध्यक्ष ब्रिजेश सैन, प्रवक्ता सुरेंद्र धानियां, कोषाध्यक्ष राम दर्शन कौशिक, सलाहकार सतबीर नायक, सचिव राजकुमार बग्गा और संगठन सचिव पवन कुमार वर्मा की अगुवाई में विधायक को ड्रेन ठहराव न होने से आम जन के समक्ष आ रही दुविधा से रूबरू करवाया। उन्होंने कहा कि कलायत का बड़ा ऐतिहासिक महत्व है। सांख्य दर्शन प्रवर्तक भगवान कपिल मुनि की तपोस्थली के साथ-साथ सामाजिक, राजनीतिक और सामरिक ²ष्टि से इलाके के बड़े मायने हैं। बावजूद इसके उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल कलायत रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़-जयपुर इंटरसिटी ड्रेन का ठहराव नहीं हो रहा। शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, व्यापार, पर्यटन और अन्य जगत में लोग पिछड़ रहे हैं। जन समस्या के मद्देनजर मांग को पूरा करना अनिवार्य है।

पीएम और सीएम के समक्ष रखेंगे मांग : जयप्रकाश

आजाद विधायक जयप्रकाश ने कहा कि शिष्टमंडल द्वारा दी गई मांग पूर्णत: जायज है। कलायत के बहुमुखी महत्व के मद्देनजर इस मुद्दे को वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे। वे व्यक्तिगत रूप से भी ऐतिहासिक नगर कलायत में रेल ठहराव के पक्ष में हैं।

chat bot
आपका साथी