जिलावासियों को मिला विद्युतीय रेलवे ट्रैक का तोहफा

गणतंत्र दिवस पर जिलावासियों को विद्युतीय ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेन का तोहफा मिला। 25 जनवरी को पहली ट्रेन 54040 सुबह दस बजकर 25 मिनट पर इलेक्ट्रिक ट्रैक पर कैथल पहुंची। यहां से दस बजकर 34 मिनट पर कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 11:46 PM (IST)
जिलावासियों को मिला विद्युतीय रेलवे ट्रैक का तोहफा
जिलावासियों को मिला विद्युतीय रेलवे ट्रैक का तोहफा

जागरण संवाददाता, कैथल :

गणतंत्र दिवस पर जिलावासियों को विद्युतीय ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेन का तोहफा मिला। 25 जनवरी को पहली ट्रेन 54040 सुबह दस बजकर 25 मिनट पर इलेक्ट्रिक ट्रैक पर कैथल पहुंची। यहां से दस बजकर 34 मिनट पर कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुई।

पिछले कई वर्ष से जिलावासी रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग को देखते हुए करीब 85 करोड़ रुपये की लागत से रेल लाइन का विद्युतीकरण किया गया। विद्युतीकरण का कार्य नरवाना से कुरुक्षेत्र वाया कैथल जनवरी 2018 में शुरू किया गया था, जिसको करीब डेढ़ वर्ष में पूरा किया जाना था, लेकिन इसे केवल एक वर्ष में ही पूरा कर लिया गया। इसके साथ साथ ट्रैक पर आने वाली लागत भी निर्धारित राशि से कम आई है। मांग पूरी होने पर जिलावासियों ने खुशी जताई है।

बॉक्स

35 हजार यात्रियों को होगा लाभ

कैथल से रोजाना करीब 35 हजार यात्री ट्रेन में सफर करते हैं। विद्युतीय ट्रैक पर दौड़ने से रेलों की गति में तो पहले से तीव्रता आई ही है, साथ में निर्धारित स्थान तक पहुंचने में समय की भी बचत हो रही है। प्रदूषण कम होने के अलावा अन्य जिलों के साथ जिलावासियों का व्यापार भी बढ़ने की संभावना है। नरवाना की ओर से आए यात्रियों ने भी इस सुविधा के शुरू होने पर खुशी का इजहार किया।

बॉक्स

रेल यात्री कल्याण समिति ने किया स्वागत :

रेल यात्री कल्याण समिति की ओर से कैथल पहुंचने पर रेल का स्वागत किया गया। समिति के चेयरमैन सतपाल गुप्ता, प्रधान कर्मचंद ¨जदल, जो¨गद्र ढुल, बलवंत जाटान, लाजपत ¨सगला व सीताराम ने रेलवे स्टेशन मास्टर आरएन शर्मा, पायलट अमरजीत ¨सह, सहयोगी, र¨वद्र कुमार मीणा व सीयाराम मीणा का फूलमालाओं से स्वागत किया व लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

बॉक्स

11 जनवरी को लिया गया था ट्रायल

स्टेशन मास्टर आरएन शर्मा ने कहा कि रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का ट्रायल लेने के लिए 11 जनवरी को रेलवे के कई उच्चाधिकारी कैथल स्टेशन पर पहुंचे थे। मौके पर पहुंचे समिति के सदस्यों और शहरवासियों ने जल्द विद्युतीय ट्रेन शुरू करवाने की मांग की थी। अधिकारियों की ओर से लोगों को जल्द ही विद्युतीय रेल सेवा शुरू करवाने का आश्वासन दिया गया था। उसी पर कार्य करते हुए शुक्रवार को रेल सेवा आरंभ कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी