कोरोना काल में मौसमी मजबूत कर रही इम्यून सिस्टम

विटामिन सी से भरपूर मौसमी इस कोरोना काल में लोगों के इम्यून सिस्टम को मजबूत कर रही है। लॉकडाउन के चलते बाजारों में ज्यादातर जूस की दुकानें बंद होने पर लोग अब घरों में ही मौसमी का जूस निकालकर इसका सेवन कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 07:30 AM (IST)
कोरोना काल में मौसमी मजबूत कर रही इम्यून सिस्टम
कोरोना काल में मौसमी मजबूत कर रही इम्यून सिस्टम

फोटो संख्या : 30

- बाजार में 100 रुपये में दो से तीन किलोग्राम तक हो रही बिक्री जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : विटामिन सी से भरपूर मौसमी इस कोरोना काल में लोगों के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत कर रही है। लॉकडाउन के चलते बाजारों में ज्यादातर जूस की दुकानें बंद होने पर लोग अब घरों में ही मौसमी का जूस पीने के साथ इसका सीधा सेवन कर रहे हैं। इससे मिलने वाले विटामिन सी से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता तेजी से बढ़ रही है। मौसमी में उपलब्ध विटामिन सी की खासियत यह है कि वह शरीर में पर्याप्त समय तक उपस्थित रहता है। इस फल में मिलने वाला फाइबर सोने पर सुहागा का काम करता है।

बाजार में 35 से 40 रुपये किलोग्राम में उपलब्ध

इन दिनों में होटल और मैरिज पैलेस बंद होने का असर मौसमी की खपत पर भी पड़ रहा है। इतना ही नहीं लॉकडाउन के चलते बाजारों में जूस की ज्यादातर दुकानों के बंद रहने से भी इसकी खपत कम होगी। सब्जी मंडी में जहां ताजी मौसमी 25-30 रुपये किलोग्राम उपलब्ध हो रही है, वहीं बाजार में इसे 35 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है। 50 क्विटल के लगभग है आवक

थानेसर सब्जी मंडी में थोक विक्रेता पवन कुमार ने बताया थानेसर की सब्जी मंडी में हर रोज 50 क्विटल के लगभग मौसमी पहुंच रही है। सामान्य तौर पर ही इतनी ही लागत होती है। मंडी में शुक्रवार को इसके भाव 25 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम रहे।

chat bot
आपका साथी