Haryana News: सीएम से फैक्टरी की मांग करने वाली सुमन भाटोल ग्रुप को 200 गज जमीन मिली, महिलाओं में खुशी की लहर

सीएम मनोहरलाल के जनसंवाद कार्यक्रम में फैक्टरी लगाने की मांग करने वाली सुमन भाटोल के गांव में स्वयं सहायता समूह को 200 गज जमीन उपलब्ध कराई गई। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के हांसी द्वितीय खंड के तहत गठित लक्ष्य ग्राम संगठन के स्थापना दिवस पर गांव भाटोल जाटान में मनाया गया। ग्रुप की सदस्य ने जमीन मिलने की बात कही है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 21 Sep 2023 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2023 05:01 PM (IST)
Haryana News: सीएम से फैक्टरी की मांग करने वाली सुमन भाटोल ग्रुप को 200 गज जमीन मिली, महिलाओं में खुशी की लहर
सीएम से फैक्टरी की मांग करने वाली सुमन भाटोल ग्रुप को 200 गज जमीन मिली

HighLights

  • सीएम से फैक्टरी की मांग करने वाली सुमन भाटोल के ग्रुप को 200 गज जमीन उपलब्ध कराई
  • गांव की महिलाएं कर सकेंगी कोई छोटा-मोटा काम

चंडीगड़, जागरण संवाददाता। सीएम मनोहरलाल (CM Manohar Lal) के जनसंवाद कार्यक्रम में फैक्टरी लगाने की मांग करने वाली सुमन भाटोल के गांव में स्वयं सहायता समूह को 200 गज जमीन उपलब्ध कराई गई है। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के हांसी द्वितीय खंड के तहत गठित लक्ष्य ग्राम संगठन के स्थापना दिवस पर गांव भाटोल जाटान में मनाया गया।

सरकार ने गांव में दी 200 गज जमीन

स्वयं सहायता ग्रुप की सदस्य सुमन भाटोल ने कहा कि उनको सरकार द्वारा गांव में 200 गज जमीन दी गई है ताकि उसमें गांव की महिलाएं काम कर सकें और कोई छोटा-मोटा अपना लघु उद्योग लगाकर महिलाओं को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाया जा सके।

ये भी पढ़ें:- ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारों से गूंजा दिल्ली में हरियाणा भवन, सीएम मनोहर लाल ने की ये बातें

chat bot
आपका साथी