रेल लाइनों पर छह आरओबी, नहर पर तीन पुल और सिवाह में बनेगा स्टेडियम

केंद्र और प्रदेश सरकार ने जिले में 296.

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 08:36 AM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 08:36 AM (IST)
रेल लाइनों पर छह आरओबी, नहर पर तीन पुल और सिवाह में बनेगा स्टेडियम
रेल लाइनों पर छह आरओबी, नहर पर तीन पुल और सिवाह में बनेगा स्टेडियम

जागरण संवाददाता, पानीपत : केंद्र और प्रदेश सरकार ने जिले में 296.88 करोड़ से 16 प्रोजेक्टों को मंजूरी दे दी है। इनके तहत छह रेलवे ओवरब्रिज और दिल्ली पैरलल नहर पर तीन पुल बनेंगे। साथ ही सिवाह में 29.17 करोड़ से स्टेडियम बनेगा। पंचायत ने इसका प्रस्ताव भेज दिया है। इन प्रोजेक्टों के धरातल पर आते ही जिले की तस्वीर बदल जाएगी। लोगों की लाइनों को पार करने की वर्षों से चली आ रही समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

डीसी सुमेधा कटारिया ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद मीडिया से रूबरू हुईं और प्रोजेक्टों पर जल्द ही काम शुरू करने की बात कही। नंबर-एक

रोहतक-पानीपत सेक्शन क्रॉसिग पर गोहाना रोड पर शुगर मिल के पास 40 करोड़ से आरओबी बनाया जाएगा। पानीपत-सफीदों-भिवानी रोड मिनी बाईपास बन जाएगा।

नंबर-दो

रोहतक-पानीपत रेल लाइन पर जीटी रोड पानीपत से डाहर नेशनल हाईवे 709 पर 35 करोड़ की लागत से आरओबी बनाया जाएगा।

नंबर-तीन

दिल्ली-अंबाला रेल लाइन पर जीटी रोड से मनाना गांव तक 23 करोड़ की लागत से आरओबी बनेगा।

नंबर-चार

दिल्ली-अंबाला रेल लाइन पर जीटी रोड से दीवाना में 28 करोड़ की लागत से आरओबी बनाया जाएगा। इससे एक दर्जन गांव जुड़ेंगे।

नंबर-5

पानीपत-जींद रेल लाइन पर पानीपत से आसन कलां, मोर माजरा और गोली रोड पर 28 करोड़ में आरओबी बनाया जाएगा। इससे असंध रोड पर लगने वाले गांव जुड़ेंगे।

नंबर-छह

पानीपत-जींद रेल लाइन पर सफीदों रोड पर 33 करोड़ में आरओबी बनेगा। इससे पानीपत से सफीदों रोड पर लगने वाले गांवों को फायदा मिलेगा।

नंबर-सात

जीटी रोड से डाहर तक गोहाना रोड फोरलेन बनेगा। इसके लिए 17.55 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

नंबर-आठ

पानीपत-सफीदों-जींद-भिवानी रोड को फोरलेन बनाया जाएगा। इस पर 11.34 करोड़ की लागत आएगी।

नंबर-नौ

नोहरा से आसनकलां तक 2.49 करोड़ की लागत से सड़क बनाई जाएगी। यह मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है।

नंबर-दस

पानीपत-गोहाना रोड से सिवाह तक दिल्ली पैरलल नहर के साथ 2.13 करोड़ से सड़क बनाई जाएगी।

नंबर-11

पानीपत-सफीदों रोड पर नहर पुल 5.24 करोड़ में बनाया जाएगा। इससे यहां जाम की समस्या खत्म होगी।

नंबर-12

पानीपत-गोहाना रोड पर नहरी पुल के लिए 5.39 करोड़ स्वीकृत किए हैं। इसके बनने के बाद दोनों तरफ के भारी वाहन एक साथ गुजर सकेंगे।

नंबर-13

पानीपत-जाटल रोड पर नहर पुल 5.27 करोड़ में बनाया जाएगा। इससे एक दर्जन गांव सीधे जुड़ेंगे।

नंबर-14

सिवाह गांव में 29.17 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। यह सेक्टर-25 में दिखाया गया है। शहर में लंबे समय से आधुनिक सुविधा से संपन्न खेल स्टेडियम की मांग चल रही थी।

नंबर-15

सिवाह गांव में सुदामिनी सेंटर 30.5 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।

नंबर-16

मीडिया सेंटर के लिए 80 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह पुरानी तहसील में बनेगा। इसके वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी